खगड़िया: समाहरणालय में शनिवार को अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोगों को खबर मिली कि डीएम खगड़िया के आदेश पाल उमेश ठाकुर की आकस्मिक मौत हो गई है.
अचानक बिगड़ी तबियत
खगड़िया समाहरणालय में डीएम के आदेशपाल के तौर पर कार्यरत उमेश ठाकुर आम दिनों की तरह आज भी अपने कर्तव्य स्थल पर ससमय उपस्थित हो गए. इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सहयोगी कर्मियों के द्वारा उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जहां थोड़ी ही देर के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़
इसके बाद उनकी मौत की सूचना परिजनों को दी गई परिजन घटना की सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. उमेश ठाकुर के अंतिम दर्शन के लिए कई अधिकारी और उनके सहकर्मी सदर अस्पताल पहुंचे. डीएम के आदेश पाल उमेश ठाकुर के आकस्मिक मौत पर खगड़िया के डीएम आलोक रंजन घोष सहित प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना प्रकट की है.