खगड़ियाः जिले के चार प्रखंडों में डेढ़ लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ पीड़ितों के लिए 50 से अधिक कम्यूनिटी किचेन और चार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. जिसके निरीक्षण के लिए जिला प्रभारी सचिव पंकज कुमार पाल खगड़िया एसपी और अधिकारियों के साथ पहुंचे.
चार राहत शिविर चलाए जा रहे
पंकज कुमार पाल ने बाढ़ पीड़ितों से बात की और उनकी समस्याओं को सुनने के बाद जल्द ही समाधान की बात कही. मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने कहा बाढ़ पीड़ित परिवारों को दिए जाने वाले दो टाइम के भोजन का मेनू बदल दिया जाएगा और पशुपालकों को भी चारा दिया जाएगा.
सफाई की पूरी व्यवस्था
वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सफाई की पूरी व्यवस्था कराई जाए. 2 नल और 6 शौचालय का काम जल्द शुरू होगा. चूड़ा और चीनी सुबह नाश्ते में दिया जाएगा और शाम में चाय और बिस्कुट का व्यवस्था की गई है. केन्द्र प्रभारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी और सफाई की व्यवस्था भी की जाएगी. वहीं उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि जो पशुओं की गंदगी है, उसका देखभाल वो खुद करें.