खगड़ियाः नगर परिषद के सफाईकर्मियों ने टाउन थाना का घेराव कर खूब हंगामा किया. इस दौरान जेडीयू विधायक पूनम यादव और उनके सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. प्रदर्शनकारियों ने विधायक के सुरक्षाकर्मियों को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की.
नाले की उड़ाही कर रहे थे सफाईकर्मी
दरअसल, बारिश से पूर्व शहर की सभी नालियों की उड़ाही की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को टाउन थाना रोड मेंं नाले की सफाई चल रही थी. सफाईकर्मी नाले से निकले गाद को ट्रैक्टर पर लाद रहे थे. जिससे सड़क पर लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी. जाम जैस भी स्थिति पैदा हो गई थी.
पुलिस ने दिया कार्रवाई की भरोसा
इसी दौरान विधायक पूनम यादव की गाड़ी वहां पहुंची. जो जाम में फंस गई. जिसके बाद विधायक के सुरक्षाकर्मी गाड़ी से उतरे और डंडों से सफाईकर्मियों की पिटाई कर दी. जिससे सफाईकर्मी काफी आहत हुए. सभी टाउन थाना पहुंचकर बवाल काटने लगे. पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई को भरोसा दिया. जिसके बाद सफाईकर्मी काम पर लौटे.