खगड़िया: बिहार (Bihar) के खगड़िया (Khagaria) जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. ताजा मामला जिले के चित्रगुप्त नगर थाना इलाके की है. जहां होमगार्ड ऑफिस के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े एक वकील से करीब तीन लाख रुपये छीन लिये. इस घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये.
ये भी पढ़ें:पटना में झपट्टामार गिरोह ने महिला के गले से सोने का चेन छीना
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वकील स्टेट बैंक की शाखा से तीन लाख रुपये निकाल कर अपने घर की ओर पैदल जा रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया. स्टेट बैंक की शाखा से अपने घर की ओर पैदल जा रहे अधिवक्ता लालन यादव को तनिक भी एहसास नहीं हुआ कि बदमाश बैंक से ही उनका पीछा कर रहे हैं.
बैंक से निकलकर थोड़ी देर पैदल चलने के बाद जैसे ही वो होमगार्ड ऑफिस के पास पहुंचे. उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम देकर वहां से निकल गया. जबतक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते तब-तक बदमाश वहां से फरार हो चुका था. इस मामले के संबंध में पीड़ित वकील ने चित्रवुप्तनगर थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
पुलिस को इस घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने बरामद किया है. जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि बाइक सवार अपराधियों ने किस तरीके से छिनतई की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें:पटना पुलिस को उस एक शातिर की तलाश, जो स्नैचिंग का है 'मास्टर माइंड'
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में चोरी, डकैत या लूट जैसी कोई भी घटना होती है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) पर दे सकते हैं.