ETV Bharat / state

खगड़िया: शादी समारोह में दबंगों का उत्पात, वर-वधू पक्ष के साथ की मारपीट - dabang

खगड़िया में दबंगों ने शादी समारोह में डीजे की धुन पर नाचने को लेकर हुए विवाद में जमकर उत्पात मचाया. इसके बाद पुलिस ने अपनी मौजूदगी में शादी करवायी.

गाड़ियों के शीशे तोड़े
author img

By

Published : May 19, 2019, 6:48 PM IST

खगड़िया: जिले के गोगरी थाना क्षेत्र में बीती रात दबंगों ने मुंगेर जिला के बरियारपुर से आये हुए बाराती और लड़की वालों के साथ जमकर मारपीट की. बदमाशों ने गाड़ियों के शीशे, जयमाला स्टेज, कुर्सी, टेबल तक को तोड़ दिया. बारातियों के लिये बना हुआ खाना भी गिरा दिया.

डीजे की धुन पर नाचने के दौरान बवाल
जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के राटन पंचायत के चांगपुर गांव मे डीजे की धुन पर नाचने के दौरान जमकर बाराती और लड़की पक्ष के कुछ दबंगों और मनचलों के बीच मारपीट हुई. इसके बाद दबंगों ने काफी उपद्रव किया. इन सब के बीच दूल्हा किसी तरह अपनी जान बचा कर वहां से भागा. उपद्रवियों ने शादी स्थल पर पहुंच कर वहां भी उत्पात मचाया.

सरपंच और परिजन का बयान

पुलिस की मौजूदगी में शादी संपन्न
इसके अलावा हथियार से लैस दबंगों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी किया. हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले सभी उपद्रवी भागने में सफल रहे. बाद में पुलिस ने दूल्हे को अपने साथ रखकर एक मंदिर में अपनी मौजूदगी में शादी करवायी.

खगड़िया: जिले के गोगरी थाना क्षेत्र में बीती रात दबंगों ने मुंगेर जिला के बरियारपुर से आये हुए बाराती और लड़की वालों के साथ जमकर मारपीट की. बदमाशों ने गाड़ियों के शीशे, जयमाला स्टेज, कुर्सी, टेबल तक को तोड़ दिया. बारातियों के लिये बना हुआ खाना भी गिरा दिया.

डीजे की धुन पर नाचने के दौरान बवाल
जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के राटन पंचायत के चांगपुर गांव मे डीजे की धुन पर नाचने के दौरान जमकर बाराती और लड़की पक्ष के कुछ दबंगों और मनचलों के बीच मारपीट हुई. इसके बाद दबंगों ने काफी उपद्रव किया. इन सब के बीच दूल्हा किसी तरह अपनी जान बचा कर वहां से भागा. उपद्रवियों ने शादी स्थल पर पहुंच कर वहां भी उत्पात मचाया.

सरपंच और परिजन का बयान

पुलिस की मौजूदगी में शादी संपन्न
इसके अलावा हथियार से लैस दबंगों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी किया. हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले सभी उपद्रवी भागने में सफल रहे. बाद में पुलिस ने दूल्हे को अपने साथ रखकर एक मंदिर में अपनी मौजूदगी में शादी करवायी.

Intro:Anchar खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र में कल रात दवंगो ने मुंगेर जिला के बरियारपुर से आये हुए बराती और लड़की वालों के साथ जमकर मारपीट किया और गाड़ियों के शीसे से लेकर लड़की वालों के दरवाजे पर बने जयमाला स्टेज ,कुर्सी ,टेबल तक को तोड़ दिया वे लोग यही नही रुके बर्यातियो के लिये बने भोजन को भी उल्टा दिया।


Body:vo 1 खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के राटन पंचायत के चांगपुर गाँव मे डीजे के धुन पर नाचने के दौरान जमकर बाराती और गाँव के सराती पक्ष के कुछ दवंग और मनचलो के बीच मारपीट हुआ ।जिसके बाद दवंगो के द्वरा गाड़ी के शीसे तोड़ दिये गये गाड़ी में बैठे लड़के के साथ भी मारपीट किया गया लड़का किसी तरह अपना जान बचा कर वहाँ से भागा और बारातियों के साथ भी मारपीट किया ।वे लोग यही नही रुके शादी स्थल पर पहुँच कर पूरा उत्पाद मचाया और टेबुल और कुर्सी से लेकर खाना के समान को पलट दिया ।यही नही हथियार से लैस दवंग ने दहसत फैलाने के लिए फायरिंग भी किया ।घटना की सुचना देने के बाद जैसे ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँची की सभी उपद्रवी भागने में सफल रहा ।पुलिस ने दूल्हे को अपने साथ रखकर एक मंदिर में अपनी मौजूदगी में शादी करवाया ।पंचायत के सरपंच के अनुसार बाराती मुंगेर जिला के बरियापुर गांव से आई थी ।इसी दौरान डीजे धुन पर नाचने के दौरान विवाद शुरू हो गया जिसके बाद दवंग ने उत्पाद मचाया और फिर पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ।
बाइट लड़का का पिता
बाइट लड़की का परिजन
बाइट (महिला)गाँव की सरपंच


Conclusion:इस तरह का मामला गांव में अशांति फैलाने के लिये होता है ।जिससे समाज और गांव की बदलामी होती है ।पुलिस को चाहिए कि इस तरह की घटना की पूर्णावरीति नही हो इसके लिये कानूनी कार्यवाही करें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.