खगड़िया: जिले के चौथम थान क्षेत्र में उन्मादी भीड़ ने चोरी के आरोप में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसी बीच किसी ग्रामीण ने चौथम थानाध्यक्ष को मामले की सूचना दे दी. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस दोनो युवकों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई.
शिक्षक के घर में हुई थी चोरी
गौरतलब है कि बीते 13 अगस्त को कैथी गांव के शिक्षक पवन के घर चोरों ने करीब डेढं लाख की चोरी को अंजाम दिया था. वहीं, शिक्षक ने इस संबध में19 अगस्त को थाने में आवेदन दिया था. वहीं, बुधवार को इलाके के अजय कुमार को भनक लगी की गांव के पास ही चोरी के सामन का बंटवारा किया जा रहा है. उसने इसकी सूचना शिक्षक को दी. जिसके बाद गांव के लोग दोनो युवकों को पकड़कर ले आए. वहीं, चोर पकड़े जाने की सूचना पर स्थानीय मुखिया पप्पू मार्केडेय भी गांव मे पहुंच गए. इसी बीच वहां जमा भीड़ ने दोने युवकों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.
पुलिस ने बचाया
युवकों को बेरहमी से पिटता देख गांव के किसी युवक ने चौथम थानाध्यक्ष को फोन कर मामले की जानकारी दी. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को बचाया. भीड़ के चंगुल से छुड़ाने के बाद थाने ले गई. इससे दोनों युवकों की जान बच गई. वहीं, पुलिस इस बारे में कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ मना कर रही है.