खगड़िया: जिले के अलौली थाना क्षेत्र के सरदही गांव में एक युवक की गोली मारकर हुई हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस कैंप से महज 300 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने युवक के सिर में गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान गुलशन कुमार (22) के रूप में हुई.
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस और परिजनों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: वैशाली: राघोपुर में MLA तेजस्वी और MP पशुपति पारस की तलाश, ढूंढने पर 5100 रुपये का ईनाम
शादी समारोह में गया था गुलशन
परिजनों ने कहा कि सरदही निवासी उमेश मुखिया का 22 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार दिल्ली में काम करता था. लॉकडाउन की वजह से गांव आया था. मृतक के पिता ने बताया कि गुरुवार को गांव में एक लड़की की शादी थी. जहां गुलशन बारातियों को नाश्ता-पानी करवा रहा था. इसी बीच मैं अपने घर चला आया. सोचा बारात को खाना-पीना खिलाकर बेटा वापस घर चला आएगा. सुबह उसकी लाश बहियार में होने की सूचना मिली.
यह भी पढ़ें: बक्सर के बाद भोजपुर में गंगा घाट पर मिले 3 शव, जांच में जुटा प्रशासन
8 दिन पूर्व सड़क को लेकर हुआ था विवाद
मृतक के पिता ने बताया कि करीब 8 दिन पूर्व उनका अपने रिश्तेदार से सड़क को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद भतीजे ने गुलशन को जान से मारने की धमकी दी. अब पिता व ग्रामीण हत्या की घटना को जमीन विवाद से जोड़ कर देख रहे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को सिर में दो गोली मारी गई है. जिस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ ने भी मृतक के घर पहुंच कर पूरे मामले की पड़ताल की.
मृतक के परिजनों के आवेदन का इंतजार
अलौली थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने अपनी तरफ से मामले की जांच शुरू कर दी है. संदेह के आधार पर छापेमारी भी की जा रही है. परिजनों ने अब तक आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर उस दिशा में भी तेज गति से कार्रवाई की जाएगी.