खगड़ियाः जिले में अपराधियों पर लगाम लगाने में प्रशासन विफल साबित हो रहा है. अपराधी आए दिन वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देता रहता है. ताजा मामला गोगरी थाना क्षेत्र के वायपास रोड का है. जहां बाईक सवार बदमाश महिला से दिनदहाड़े एक लाख रुपये छीनकर फरार हो गए. इस घटना में महिला को चोट भी आई है.
मौका पाते ही मारा झपट्टा
दरअलस महिला पति के साथ बाइक से पैसे जमा करने बैंक जा रही थी. महिला के पास पैसे होने की भनक बदमाशों को पहले से थी. वो बाइक से महिला का पीछा कर रहा था. मौका पाते ही उसने झपट्टा मारकर महिला से उसका पर्स छीन लिया और फरार हो गया. इस दौरान महिला संतुलन खोकर बाइक से नीचे गिर पड़ी जिससे उसके हाथ में चोट आई है.
ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन रहा अंबिकापुर वेस्ट मैनेजमेंट
1 लाख की लुट
पसराहा गांव निवासी पीड़ित महिला प्रियंवद कुमारी ने कहा कि पर्स में एक लाख तीन हजार रुपये के साथ-साथ पेन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक सहित अन्य जरूरी कागजात थे. महिला ने बताया कि वो पति के साथ बाइक से जा रही थी. तभी अचानक बाइक से आए कुछ बदनाश उसका पर्स छीनकर भाग गया.