खगड़िया : बिहार के खगड़िया जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Khagaria) हैं. ताजा मामला मोरकाही थाना इलाके का है. जहां हथियारबंद अपराधियों ने एक मक्का व्यवसायी को गोली मार दी. फिर 50 हजार की लूट की वारदात को अंजाम (Criminal Shot Businessman In Khagaria) दिया. घटना मोरकाही थाना क्षेत्र के दियरा इलाके की है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें - बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायी से दो लाख कैश समेत गहनों की लूट, विरोध करने पर मारी गोली
गंभीर रूप से जख्मी औरंगजेब को बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर : गोली लगने से जख्मी मक्का व्यवसायी मोहम्मद औरंगजेब को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों के द्वारा खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है.
खगड़िया में व्यवसायी को गोली मारकर लूट : बताया जा रहा है कि मक्का व्यवसायी मोहम्मद औरंगजेब सुबह-सुबह सहरसा के चिड़ैया ओपी क्षेत्र के किसान से मक्का खरीदने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर रुपये की छीनतई की और भाग गए.
''औरंगजेब मक्का की खेती करता है. मक्का खरीदने गया था. बदमाश पीछे लगे थे. उससे पैसा भी छीन लिया और गोली भी मार दी. औरंगजेब का घर नवटोलिया है.''- मोहम्मद जुबैर, ग्रामीण
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP