ETV Bharat / state

खगड़िया में हथियार और गोली के साथ वार्ड सदस्य गिरफ्तार, पुलिस को देखकर भागने का कर रहा था प्रयास

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2023, 10:00 PM IST

Two criminals arrested in Khagaria खगड़िया जिले की परबत्ता थाना पुलिस सलारपुर गांव में एक वारंटी को पकड़ने गयी थी. वहां उन्होंने देखा कि दो लोग उनको देखकर भागने का प्रायस कर रहे हैं. पुलिस ने उनको पकड़कर तलाशी ली तो उनके पास से एक कट्टा और पांच गोली बरामद की गयी. पढ़ें, विस्तार से

खगड़िया
खगड़िया

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले की परबत्ता थाना पुलिस ने सलारपुर गांव से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया. परबत्ता पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस एक वारंटी को पकड़ने सलारपुर गांव में छापेमारी करने गयी थी.

पुलिस को देखकर भागने लगे थेः वारंटी गौरव कुमार के घर जैसे ही पुलिस पहुंची पहले से वहां मौजूद दो युवक पुलिस को देख कर भागने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी धर्मेंद्र कुमार पाल और अन्य जवान ने उन दोनों दबोच लिया. नाम पूछे जाने पर संतोष कुमार एवम मंटू ठाकुर उर्फ जितेन्द्र कुमार बताया. पुलिस के मुताबिक जब उनकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक देसी कट्टा एवम पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिसः पुलिस ने दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. वो हथियार लेकर क्यों घूम रहे थे इसके बारे में पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके पास कहां से हथियार आया है. पुलिस उनका आपराधिक इतिहास खंगालने में भी लगी है. मिली जानकारी के मुताबिक संतोष कुमार भारशो पंचायत का वार्ड सदस्य भी है.

वारंटी की गिरफ्तारी को लेकर अभियान: बदमाशों की गिरफ्तारी के बाबत परबता थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस की सजगता से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सका. थाना प्रभारी ने बताया कि वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चला रही है.

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले की परबत्ता थाना पुलिस ने सलारपुर गांव से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया. परबत्ता पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस एक वारंटी को पकड़ने सलारपुर गांव में छापेमारी करने गयी थी.

पुलिस को देखकर भागने लगे थेः वारंटी गौरव कुमार के घर जैसे ही पुलिस पहुंची पहले से वहां मौजूद दो युवक पुलिस को देख कर भागने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी धर्मेंद्र कुमार पाल और अन्य जवान ने उन दोनों दबोच लिया. नाम पूछे जाने पर संतोष कुमार एवम मंटू ठाकुर उर्फ जितेन्द्र कुमार बताया. पुलिस के मुताबिक जब उनकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक देसी कट्टा एवम पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिसः पुलिस ने दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. वो हथियार लेकर क्यों घूम रहे थे इसके बारे में पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके पास कहां से हथियार आया है. पुलिस उनका आपराधिक इतिहास खंगालने में भी लगी है. मिली जानकारी के मुताबिक संतोष कुमार भारशो पंचायत का वार्ड सदस्य भी है.

वारंटी की गिरफ्तारी को लेकर अभियान: बदमाशों की गिरफ्तारी के बाबत परबता थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस की सजगता से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सका. थाना प्रभारी ने बताया कि वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चला रही है.

इसे भी पढ़ेंः खगड़िया में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, 5 आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेंः खगड़िया में छठ पूजा के दिन हत्या से हड़कंप, देर रात बुजुर्ग को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.