ETV Bharat / state

Khagaria Murder: युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने दूसरे दिन आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला - Khagaria Murder

खगड़िया में जमीन विवाद में युवक की हत्या से गुस्साएं लोगों ने दूसरे दिन आरोपी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दो दिन में दो लोगों की मौत से गांव में लोग दहशत में है. घटना गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी गांव की है. जमीन विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

खगड़िया में जमीन विवाद में हत्या
खगड़िया में जमीन विवाद में हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 11, 2023, 5:44 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 9:30 PM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में जमीन विवाद में हत्या का मामला थामने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन के भीतर दो लोगों की मौत से गांव में दहशत है. दरअसल मंगलवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या हुई थी. बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की जबरदस्त पिटाई कर दी. जिससे उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई.

ये भी पढ़ें: खगड़िया में जमीन विवाद में किसान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

खगड़िया में जमीन विवाद को लेकर हत्या: मृत अरोपी मुंगेर जिला के टीकारामपुर गांव का रहने वाला है. गोगरी डीएसपी ने कहा कि पुराने जमीन को लेकर दो भाइयों में पूर्व से ही विवाद चल रहा था. इसी को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. बहरहाल पहले वीर प्रकाश यादव की हत्या और उसके बाद पकड़े गए आरोपी की ग्रामीणों द्वारा पिटाई के बाद मौत की घटना से इलाके में दहशत है.

मुआवजे का मांग को लेकर सड़क जाम: बता दें कि खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी गांव में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार देर शाम हुए वीर प्रकाश यादव नामक युवक की हत्या की दी गई थी. मृतक के परिजनों ने अपराधी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ गोगरी महेशखूंट सड़क को जाम कर दिया.आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया था. जिसके बाद पुलिस की पहल पर जाम को समाप्त करवाया गया.

"प्राथमिकी अभी तक दर्ज नहीं हुई है.आवेदन आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.जमीन विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है."- रमेश कुमार,एसडीपीओ, गोगरी

ये भी पढ़ें: खगड़िया: जमीन विवाद में चचेरे भाई ने भाई को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में जमीन विवाद में हत्या का मामला थामने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन के भीतर दो लोगों की मौत से गांव में दहशत है. दरअसल मंगलवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या हुई थी. बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की जबरदस्त पिटाई कर दी. जिससे उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई.

ये भी पढ़ें: खगड़िया में जमीन विवाद में किसान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

खगड़िया में जमीन विवाद को लेकर हत्या: मृत अरोपी मुंगेर जिला के टीकारामपुर गांव का रहने वाला है. गोगरी डीएसपी ने कहा कि पुराने जमीन को लेकर दो भाइयों में पूर्व से ही विवाद चल रहा था. इसी को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. बहरहाल पहले वीर प्रकाश यादव की हत्या और उसके बाद पकड़े गए आरोपी की ग्रामीणों द्वारा पिटाई के बाद मौत की घटना से इलाके में दहशत है.

मुआवजे का मांग को लेकर सड़क जाम: बता दें कि खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी गांव में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार देर शाम हुए वीर प्रकाश यादव नामक युवक की हत्या की दी गई थी. मृतक के परिजनों ने अपराधी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ गोगरी महेशखूंट सड़क को जाम कर दिया.आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया था. जिसके बाद पुलिस की पहल पर जाम को समाप्त करवाया गया.

"प्राथमिकी अभी तक दर्ज नहीं हुई है.आवेदन आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.जमीन विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है."- रमेश कुमार,एसडीपीओ, गोगरी

ये भी पढ़ें: खगड़िया: जमीन विवाद में चचेरे भाई ने भाई को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

Last Updated : Oct 11, 2023, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.