खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना स्थित पतला गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया. गोलीबारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- Khagaria Murder: युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने दूसरे दिन आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला
बासा पर मारी गोली: खगड़िया के महेशखूंट थाना क्षेत्र स्थित पतला गांव में अपराधियों ने जिस व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की उसकी पहचान मिथिलेश सिंह के रूप में की गयी. घटना के समय मिथिलेश सिंह अपने बासा पर बैठे हुए थे. इसी दौरान कुछ अपराधी आए और उन्हें गोली मार कर फरार हो गये. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया.
क्या है मामलाः मृतक के परिजनों की मानें तो बच्चों के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया. परिजनों ने बताया कि करीब 5 दिन पहले गोतिया के बच्चों के बीच विवाद हुआ था. उस वक्त तो आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को सुलझा दिया. हालांकि दोनों पक्ष ने इसकी शिकायत थाना में की थी. आज मिथिलेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. आशंका जतायी जा रही है कि बच्चों के विवाद को लेकर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है.
पुलिस कर रही जांचः घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्दी ही मामले में खुलासा कर दिया जाएगा. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.