ETV Bharat / state

खगड़िया को अलौली विधानसभा से जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत खस्ता, पैदल चलना भी दूभर - Anirudh Kumar

जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने पूरे मामले पर अपनी दलील दी. उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मती का काम बहुत जल्द शुरू होगा. इसका टेंडर पास हो चुका है. बहुत जल्द ही लोगों की शिकायत दूर हो जाएगी.

road is in a poor condition
road is in a poor condition
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 8:50 PM IST

खगड़िया: जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर खगड़िया को अलौली विधानसभा से जोड़ने वाली मुख्य सड़क का हाल बेहाल है. करीब 18 किलोमीटर की लंबी सड़क का हाल इतना बुरा है कि उस पर वाहन चालक चलने से भी डर रहे हैं.

राहगीर बेहद नाराज
खगड़िया को अलौली विधानसभा से जोड़ने वाली सड़क पर आने जाने वाले राहगीर होने वाली परेशानियों से बेहद नाराज नजर आए. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. लेकिन सरकार ने इस ओर देखना ही बंद कर दिया गया है. न जाने कितने सालों से यह सड़क बदहाल है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'छोटे वाहनों के लिए चलना खतरनाक'
संजय जायसवाल अपनी बात शुरू करते ही कह रहे हैं कि इसको सड़क ना बोला जाए, ये तो गड्ढा है. सड़क में गढ्ढे हो सकते हैं लेकिन यहां तो गड्ढे में सड़क है. वहीं स्थानीय महेश कहते हैं कि इस पर अब तो छोटे वाहन चलते ही नहीं हैं. क्योंकि इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि उसमें छोटे वाहनों के लिए चलना खतरनाक हो जाता है.

'जिलाधिकारी की दलील'
हालांकि जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने पूरे मामले पर अपनी दलील दी. उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मती का काम बहुत जल्द शुरू होगा. इसका टेंडर पास हो चुका है. बहुत जल्द ही लोगों की शिकायत दूर हो जाएगी.

खगड़िया: जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर खगड़िया को अलौली विधानसभा से जोड़ने वाली मुख्य सड़क का हाल बेहाल है. करीब 18 किलोमीटर की लंबी सड़क का हाल इतना बुरा है कि उस पर वाहन चालक चलने से भी डर रहे हैं.

राहगीर बेहद नाराज
खगड़िया को अलौली विधानसभा से जोड़ने वाली सड़क पर आने जाने वाले राहगीर होने वाली परेशानियों से बेहद नाराज नजर आए. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. लेकिन सरकार ने इस ओर देखना ही बंद कर दिया गया है. न जाने कितने सालों से यह सड़क बदहाल है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'छोटे वाहनों के लिए चलना खतरनाक'
संजय जायसवाल अपनी बात शुरू करते ही कह रहे हैं कि इसको सड़क ना बोला जाए, ये तो गड्ढा है. सड़क में गढ्ढे हो सकते हैं लेकिन यहां तो गड्ढे में सड़क है. वहीं स्थानीय महेश कहते हैं कि इस पर अब तो छोटे वाहन चलते ही नहीं हैं. क्योंकि इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि उसमें छोटे वाहनों के लिए चलना खतरनाक हो जाता है.

'जिलाधिकारी की दलील'
हालांकि जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने पूरे मामले पर अपनी दलील दी. उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मती का काम बहुत जल्द शुरू होगा. इसका टेंडर पास हो चुका है. बहुत जल्द ही लोगों की शिकायत दूर हो जाएगी.

Intro:खगड़िया मुख्यालय से महजनसे 5 किलोमीटर के दूरी पर एक मुख्य सड़क है जो कि खगड़िया को अलौली विधानसभा से जोड़ता है लेकिन सड़क का हाल ऐसा है कि कोई गांव में ऐसे गली भी नही होगी


Body:खगड़िया मुख्यालय से महजनसे 5 किलोमीटर के दूरी पर एक मुख्य सड़क है जो कि खगड़िया को अलौली विधानसभा से जोड़ता है लेकिन सड़क का हाल ऐसा है कि कोई गांव में ऐसे गली भी नही होगी।

कहते है कि विकाश की गाड़ी को रफ्तार देना है तो सब से पहले वंहा पर एक अच्छी सड़क दिजीये और फिर उस पर विकाश की गाड़ी को सरपट दौड़ाइये। लेकिन खगड़िया में पटना से चली विकाश की गाड़ी की रफ्तार कुछ ज्यादा ही धीरे हो जाती है ।तब ही तो खगड़िया जिला मुख्यालय से महज से 5 किलोमीटर की दूरी पर करीब 18 किलोमीटर की लंबी सड़क का हाल इतना बुरा है की अब उस पर वाहन चालक चलने से भी डर रहे है।

खगड़िया को अलौली विधानसभा से जोड़ने वाली सड़क जो कि करीब 18 किलोमीटर लंबी है उसका हाल शब्दो मे तो बताना बहुत मुश्किल है। हां इसको उस पर आने जाने वाले राहगीर जरूर अपने होने वाले परेशानियों से जरूर आपको अवगत करा देंगे।

विओ 1
टुनटुन चौधरी इस पर सड़क पर सफर करने वाले यात्री है जब कैमरे पर इनसे सड़क के बारे पूछा गया तो इनका कहना था कि ये सड़क हमलोगों के आने जाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन सरकार इस ओर देखने ही बंद कर दी है। ना जाने कई वर्षों से ये सड़क बदहाल है।

विओ 2
संजय जयसवाल ये अपनी बात शुरू करते ही कह रहे है कि इसको सड़क ना बोला जाय ये तो गड्ढा है। सड़क में गढ्ढे हो सकते है लेकिन यंहा तो गड्ढे में सड़क है।

विओ 3
महेश
ये व्यक्ति इस सड़क के पास के एक ग्रामीण है और इनसे बात करने के क्रम में काफी क्रोधित दिखे और हो भी क्यों ना क्रोधित आम जनता को चाहिए ही क्या सड़क बिजली पानी लेकिन यंहा की जनता को ये भी नसीब नही हो रहा है। महेश कहते है कि इस पर अब तो छोटे वाहन चलते ही नही है क्यों कि इतने बड़े बड़े गड्ढे है की छोटे वाहन उसमें पलटी खा जाते है।

आप को ये भी बता दे कि इस सड़की महत्यपूर्णता इतनी है कि इस सड़क पर 4 लाख की आबादी प्रभवित है। अगर ये सड़क बन जाती है तो करीब 4 लाख लोगों को खुसी मिलेगी। अलौली विधानसभा की आबादी 4 लाख की है और पूरी अलौली विधानसभा इसी सड़क से खगड़िया आता जाता है।

(सड़क का नाम अलौली बाईपास)

वंही जिला अधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि सड़क में बहुत जल्द कार्य लगने वाला है इसका टेंडर पास हो चुका है भयत जल्द वंहा के लोगो की शिकायत दूर हो जायगी।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.