खगड़िया: जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर खगड़िया को अलौली विधानसभा से जोड़ने वाली मुख्य सड़क का हाल बेहाल है. करीब 18 किलोमीटर की लंबी सड़क का हाल इतना बुरा है कि उस पर वाहन चालक चलने से भी डर रहे हैं.
राहगीर बेहद नाराज
खगड़िया को अलौली विधानसभा से जोड़ने वाली सड़क पर आने जाने वाले राहगीर होने वाली परेशानियों से बेहद नाराज नजर आए. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. लेकिन सरकार ने इस ओर देखना ही बंद कर दिया गया है. न जाने कितने सालों से यह सड़क बदहाल है.
'छोटे वाहनों के लिए चलना खतरनाक'
संजय जायसवाल अपनी बात शुरू करते ही कह रहे हैं कि इसको सड़क ना बोला जाए, ये तो गड्ढा है. सड़क में गढ्ढे हो सकते हैं लेकिन यहां तो गड्ढे में सड़क है. वहीं स्थानीय महेश कहते हैं कि इस पर अब तो छोटे वाहन चलते ही नहीं हैं. क्योंकि इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि उसमें छोटे वाहनों के लिए चलना खतरनाक हो जाता है.
'जिलाधिकारी की दलील'
हालांकि जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने पूरे मामले पर अपनी दलील दी. उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मती का काम बहुत जल्द शुरू होगा. इसका टेंडर पास हो चुका है. बहुत जल्द ही लोगों की शिकायत दूर हो जाएगी.