खगड़िया: देश भर में बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जिला कार्यालय में धरना-प्रदर्शन दिया. धरने का नेतृत्व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप ने की. धरना प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका और सरकार के खिलाफ नारे लगाए.
यह सरकार निकम्मी है
इस मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बिरेन्द्र झा ने कहा कि भारत की सरकार निकम्मी है. पिछले 15 दिनों से हर दिन पेट्रोल और डीजल के रेट में बढ़ोतरी हो रही है. इसका नतीजा है कि भारत के इतिहास में पहली बार पेट्रोल से ज्यादा महंगा डीजल हो गया है. उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा लग रहा है कि बाप से बड़ा बेटा हो गया है. इसी के विरोध में हम यह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर आने वाले समय में मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम नहीं करती है तो पूरे देश में कांग्रेस सड़क पर उतरेगी और प्रदर्शन करेगी. धरना प्रदर्शन के बाद राजेन्द्र चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला भी दहन किया गया.