खगड़िया: कृषि कानून के खिलाफ जिले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने कृषि कानून को वापस लेने की मांग की. इस मौके पर किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी गई.
इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबारी की. वहीं, कांग्रेस पार्टी के खगड़िया सदर प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष उदय कुमार यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश के अन्नदाता किसान दिल्ली के बॉर्डर पर धरना पर बैठे हैं. ये किसान सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं लेकिन मोदी सरकार उसकी अनदेखी कर रही है. सरकार की हठधर्मिता के कारण किसान मर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में 'इंफ्रास्ट्रक्चर' है, अब उसे 'टेकऑफ' कराने की जरूरत : शाहनवाज
किसानों के साथ रहेगा कांग्रेस का संघर्ष जारी
इसके अलावा उदय कुमार यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए तरह-तरह की साजिशें रच रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है. जब तक कृषि कानून सरकार वापस नहीं लेती है, तब तक कांग्रेस पार्टी का किसानों के साथ संघर्ष जारी रहेगा.