खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में कोबरा सांप (cobra snake in khagaria) मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने रेस्क्यू टीम को सूचना दी. इसके बाद उसे रेस्क्यू कर टीम ले गई. इस दौरान देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. मौसम में बदलाव और गर्मी के कारण सांप इधर-उधर पानी की तलाश में भटकने लगा है. मामला परबत्ता प्रखंड के नयागांव शिरोमणी टोला का है, जहां जहरीले सांप के भय से लोग घंटो भयभीत रहे. मुंगेर से आई रेस्क्यू टीम ने सांप को पकड़ा तब लोगों ने राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ेंः Copper Headed Trinket: बगहा के घर में दिखा रंग बदलने वाला सांप, Video देख दंग रह जाएंगे आप
परबत्ता का मामलाः दरअसल, परबत्ता प्रखंड के जोरावरपूर पंचायत के नयागांव शिरोमणी टोला वार्ड 12 के राम पुकार सिंह के घर में सांप मिला. यह कोबरा सांप करीब 25 साल पुराना और जहरीला है. घर के बच्चे की जब उस पर नजर पड़ी तो हड़कंप मच गई. सांप इस कदर छिपा हुआ था कि लोग न उसे पकड़ सकते थे ना मार सकते थे. अंततः स्थानीय लोगों ने मुंगेर के रेस्क्यू करने वाले करण पाल को सूचना दी.
लोगों ने ली राहत की सांसः रेस्क्यू टीम के साथ देर रात करण पाल शिरोमणी टोला पहुंचे. जहां काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम के द्वारा जहरीले सांप कोबरा को पकड़ लिया गया. रेस्क्यू टीम के प्रमुख मुंगेर निवासी करण पाल ने बताया कि यह सांप काफी जहरीला था. गलती से भी कोई इसके करीब जाता तो ये सांप उसे डस सकता था. करण पाल ने बताया कि जहरीले सांपों से कभी मजाक न करें और जल्द से जल्द रेस्क्यू टीम को सूचना दें. ताकि सांप को रेस्क्यू किया जाए और उसे वापस जंगल में छोड़ा जा सके. बहरहाल सांप के पकड़े जाने से लोगों ने राहत की सांस ली.
"परबत्ता के नयागांव में एक कोबरा सांप मिला है, जिसे रेस्क्यू कर लिया गया है. यह सांप 24 से 25 साल पुराना है, जो काफी जहरीला है. बढ़ती गर्मी के कारण सांप पानी की तलाश में इधर-उधर निकलते रहता है. अगर किसी को ऐसे में सांप डस ले तो उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराएं. झाड़ फूंक के चक्कर में नहीं रहे, नहीं तो जान जा सकती है." -करण पाल, रेस्क्यू टीम हेड