खगड़ियाः जिले में 14 लाख 60 हजार रुपये के गबन के आरोप में खगड़िया के चित्रगुप्त नगर थानाअध्यक्ष समेत 2 टाइगर मोबाइल सिपाही पर केस दर्ज किया गया है. बता दें कि 26 जून को एक व्यवसायी ने एसपी से आवेदन देकर गुहार लगाया था कि मेरे मुंशी से चित्रगुप्त पुलिस ने 14 लाख 60 हजार रुपये गबन किया है.
नगर थानाअध्यक्ष समेत 2 टाइगर मोबाइल पर पैसे गबन करने का केस दर्ज
वहीं, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खगड़िया पुलिस अधीक्षक ने इन तीनों पुलिसकर्मियों को पहले ही निलंबित कर दिया था और आज इन पर केस दर्ज हुआ है. इस मामले में डीएसपी के रिडर को भी निलंबित किया गया है.
थाना प्रभारी व टाइगर मोबाइल जांच में पाए गए दोषी
पुलिस अधीक्षक मीनु कुमारी ने बताया कि चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी व टाइगर मोबाइल सिपाही जांच में दोषी पाए गए है. गिरफ्तार किए गय व्यक्ति के पास पैसे थे. इस बात की पुष्टि हो चुकी है. लेकिन कितने पैसे थे ये नहीं कहा जा सकता. साथ ही मीनु कुमारी ने बताया कि बोरे में जितने भी पैसे थे, वो गांजा तस्करी के पैसे थे, क्योंकि जो आवेदन करता है वो गांजा का बड़ा तस्कर है. ये जांच रिपोर्ट में सामने आया है.
डीएसपी का रिडर भी निलंबित
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केस दर्ज होने के बाद से दोनों टाइगर मोबाइल सिपाही फरार है. इसी मामले में जांच रिपोर्ट को लीक करने व टाइगर मोबाइल सिपाहियों को केस दर्ज होने की सूचना देने के आरोप में सदर डीएसपी आलोक रजंन के रिडर सोनू कुमारी को एसपी ने निलंबित किया है.