खगड़िया : बिहार के खगड़िया में बीएसएफ जवान की मौत हो गयी (BSF Jawan Died In Road Accident In Khagaria) है. मुफस्सिल थाना इलाके के कुम्हरचक्की ढाला के समीप एनएच 31 पर सड़क दुर्घटना में बीएसएफ जवान की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त लखीसराय जिले के पिरि बाजार थाना क्षेत्र के लोसघनी गांव निवासी अनंत प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें - खगड़िया: श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलटा, महिला की मौत
आंख में धूल पड़ने की वजह से हुआ हादसा : परिजनों ने बताया कि मृतक शनिवार की शाम ससुराल से दवा लेने की बात कहकर निकला था. इसी दौरान रहीमपुर एनएच 31 की तरफ बाइक में पेट्रोल डलाने चला गया. वहीं कुम्हरचक्की ढाला के समीप एनएच 31 पर आंख में धूल पड़ने की वजह से बाइक का संतुलन बिगड़ गया. बाइक चालक बीएसएफ जवान पुरुषोत्तम कुमार सड़क किनारे लगे डिवाइडर से टकरा गया. जिसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना : राहगीरों ने घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुरुषोत्तम की पॉकेट और बाइक की जांचकर पहचान पत्र निकाला. जिसके बाद घटना की जानकारी खगड़िया जिले के नाला रोड स्थित ससुरालवालों को दी. थानाध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
मृतक के ससुर थे दारोगा : परिजनों ने बताया कि मृतक पुरुषोत्तम गुजरात में बीएसएफ में तैनात था. कुछ दिन पहले ही ससुराल खगड़िया आया था. जानकारी के अनुसार बीएसएफ जवान की 2018 में शादी हुई थी. स्थानीय मुखिया ने बताया कि मृत जवान के ससुर दारोगा थे. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP