खगड़िया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में बीजेपी ने भी जिले में बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए पार्टी से रूठे हुए पुराने और दूसरे पार्टी में जा चुके कार्यकर्ताओं को वापस लाने की कोशिश की जा रही है. जिसके लिए विधानसभा वार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
बेलदौर में रूठे हुए और दूसरे पार्टी में गए कार्यकर्ताओं को पार्टी में वापस बुलाने के लिए बीजेपी की ओर से कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बेलदौर विधानसभा के प्रभारी ने सभी पुराने साथियों का स्वागत और सम्मान किया. साथ ही 4 सितंबर तक बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया.
संगठन मजबूत का प्रयास
इस मौके पर बेलदौर विधानसभा प्रभारी सुनील चौरसिया ने कहा कि पार्टी जिले के हर विधानसभा सीट पर मुकम्मल तैयारी कर रही है. इसी कारण से नए और पुराने सभी साथियों को एक साथ लाकर संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि विधानसभा चुनाव में पार्टी एकजुट होकर सफलता हासिल करें. वहीं, यहां से पार्टी के उम्मीदवार भारी मतों से विजयी हो सके.