खगड़िया: बिहार के खगड़िया में अग्रसेन भवन में बीजेपी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक (State executive meeting of BJP business cell) हुई. इस बैठक में सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय शामिल हुए. बैठक में तीनों नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा. बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जो व्यक्ति 50 विधायक बिहार में नहीं दे सका, वो व्यक्ति हमें धमकाता है कि 50 से कम सीट आएगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पेंडूलम की तरह है.
ये भी पढ़ें-नित्यानंद राय ने धानुक समाज को श्रीराम से जोड़ा.. देखें क्या कहा
"जो व्यक्ति 50 विधायक बिहार में नहीं दे सका, वो व्यक्ति हमें धमकाता है कि 50 से कम सीट आएगी. नीतीश कुमार जी पेंडूलम की तरह हैं. अभी तो बीजेपी ही ठोक रही है. 6 माह बाद इस पेंडूलम को तेजस्वी यादव भी ठोकेंगे"- संजय जायसवाल, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
नित्यानंद का नीतीश पर निशाना: वहीं, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि 2024 में महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा. नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना-सपना ही रह जाएगा. नीतीश कुमार को देश की समस्या का पता भी नहीं है. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश में लगातार तरक्की हो रही है.
बीजेपी के खिलाफ संयुक्त विपक्ष: बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि 'हम तो पलटू राम भी नहीं कहेंगे. वह तो पलटू कुमार हैं.' बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के 2024 में भाजपा को 50 सीट पर रोकने के बयान पर बीजेपी के सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला.ब हरहाल बीजेपी अभी से 2024 के मिशन पर जमीनी स्तर पर तैयारी कर रही है, क्योंकि बीजेपी को पता है बिहार में महागठबंधन के खिलाफ लड़ाई होगी.
ये भी पढ़ें-'राष्ट्रपति पर दिए गए बयान के लिए अधीर रंजन और सोनिया गांधी देश से मांफी मांगे' - नित्यानंद राय