खगड़िया: 18 जनवरी से 17 फरवरी तक आयोजित होने वाली 'सड़क सुरक्षा माह' के तहत जिला परिवहन विभाग ने जागरुकता रथ को रवाना किया. इस मौके पर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यात्रा करते समय सीट बेल्ट तथा हेलमेट का प्रयोग करें. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करें. निर्धारित गति व लेन में ही वाहन चलाएं. उन्होंने कहा कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी मुहैया कराते हुए उन्हें जागरूक किया जा सके.
पढ़ें: बोले आरसीपी सिंह- तेजस्वी के माता-पिता के राज में कितने नरसंहार होते थे, अपराध का क्या हाल था
सड़क सुरक्षा माह के तहत कार्यक्रम
कार्यक्रम के तहत सड़क सुरक्षा मार्च, सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जांच अभियान, जेबरा क्रॉसिंग पेंटिंग लेन मार्किंग, स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर, नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, परमिट विशेष जांच अभियान, फिटनेस कैंप का आयोजन, रक्तदान शिविर इत्यादि का आयोजन किया जाएगा.