खगड़िया: खगड़िया में पुलिस ने अवैध देसी पिस्टल के साथ पश्चिम बंगाल के एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. मानसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी की. सूचना मिली थी कि एक लड़का हथियार लेकर मानसी रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर अपने गंतव्य की ओर जाने वाला है. मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार को दी गई.
ये भी पढ़ें- बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश
एसपी के निर्देश पर कार्रवाई
एसपी के निर्देश पर मानसी के थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानसी बस स्टैंड से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास से 12 इंच का 4 देसी पिस्टल बरामद किया गया.
बरीरपुआ का रहनेवाला है तस्कर
अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किये गये अनुसिदिक पाइक पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिला के उस्ती थाना क्षेत्र के बरीरपुआ के निवासी बताया जाता है. छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार व रोबिन कुमार दास, सिपाही अनिल कुमार रजक, संतोष कुमार यादव, चन्द्रजीत कुमार एवं मानसी थाना पर उपस्थित चौकीदार शामिल थे.