खगड़िया: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही जिले में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. इस बाबत डीएम आलोक रंजन घोष ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की. जिसमें उन्होंने बताया कि जिले के चारों विधानसभा सीट पर आगामी 3 नवंबर को चुनाव होगा. जिसमें 11 लाख 22 हजार 668 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.
क्या कहते हैं डीएम
डीएम ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा. निष्पक्ष चुनाव को लेकर डीएम ने जिले वासियों से मदद की अपील की है.
3 नवंबर को होगा चुनाव
चुनाव आयोग के जारी अधिसूचना के अनुसार खगड़िया जिले के चारों विधानसभा सीट खगड़िया, अलौली, बेलदौर और परबत्ता पर दूसरे चरण यानी 3 नवंबर को चुनाव होना है. चुनाव प्रक्रिया निम्नवत है.
- जिले के चारों विधानसभा सीट के लिए 9 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी.
- नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर निर्धारित की गई है.
- नाम निर्देशन की समीक्षा 17 अक्टूबर को होगी
- प्रत्याशी के नाम वापिस लेने की तिथि-19 अक्टूबर
- मतदान की तिथि- 3 नवंबर
- मतगणना की तिथि-10 नवंबर
- पुरुष मतदाता की संख्या- 5 लाख 84 हजार 607
- महिला मतदाता की संख्या- 5 लाख 38 हजार 28
- थर्ड जेंडर मतदाता- 33
- जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या-1599