ETV Bharat / state

BPSC 67th Result 2023: खगड़िया जिले की हैं तीसरी टॉपर अंकिता चौधरी, पहली बार में ही हासिल किया मुकाम

BPSC 67Th Final Result में टॉप थ्री में अपना नाम दर्ज कराने वाली अंकिता चौधरी खगड़िया जिले की रहने वाली है. बता दें कि तीसरे रैंक के साथ अंकिता को एसडीएम का पदभार दिया जाएगा जिसके लिए उनके परिवार वालों में खुशी की लहर है.

बीपीएससी 67 वीं में तीसरा स्थान लाने वाली अंकिता चौधरी
बीपीएससी 67 वीं में तीसरा स्थान लाने वाली अंकिता चौधरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2023, 10:46 AM IST

खगड़िया: BPSC 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी हो गया है. एक बार फिर से बिहार की बेटियों का जलवा BPSC की परीक्षा में देखने को मिला. इस परीक्षा में दूसरे और तीसरे स्थान पर बेटियों ने अपना कब्जा जमाया है. टॉप थ्री में अपना नाम दर्ज कराने वाली अंकिता चौधरी खगड़िया जिले की रहने वाली हैं. इनकी इस सफलता ने पूरे जिले का नाम रौशन किया है.

ये भी पढ़ें: BPSC 67th Result 2023 : बिहार कांस्टेबल ने मारी बाजी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बनेंगे आलोक कुमार

एसडीएम पद के अंकिता का चयन: जिले के परबत्ता प्रखंड के जोरावरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 नयागांव शिरोमणि टोला निवासी बिनोद चौधरी और सुचिता चौधरी की बेटी अंकिता चौधरी का नाम टॉप-3 में शामिल है. इससे अंकिता के परिवार वालों के साथ-साथ जिलेवासी भी काफी खुश हैं. अंकिता को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. बता दें कि अंकिता चौधरी का चयन बिहार प्रशासनिक सेवा में एसडीएम पद के लिए हुआ है.

पहले प्रयास में अंकिता चौधरी बनीं थर्ड टॉपर
पहले प्रयास में अंकिता चौधरी बनीं थर्ड टॉपर

पहले प्रयास में हासिल किया मुकाम: अंकिता चौधरी ने बोकारो से मैट्रिक और इंटर की पढ़ाई की, जिसके बाद बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची से स्नातक किया. स्नातक करने के बाद उन्होंने एमबीए की डिग्री प्राप्त की. बाद के दिनों में 6 महीने तक जीविका के बीपीएम पद पर सुल्तानगंज में कार्यरत रही. मिली जानकारी के अनुसार अंकिता ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर पहले ही प्रयास में सफलता अर्जित की है.

शिक्षक हैं अंकिता के पिता: अंकिता चौधरी के पिता धनबाद जिले के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खैरक्यारी में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं. जबकि उनके भाई आशीष चौधरी जमशेदपुर में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. अंकिता के इस सफलता से वे काफी खुश हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ अपने शिक्षकों को दिया है. बता दें कि बीपीएससी 67वीं में 802 पदों की वैकेंसी में कुल 799 उम्मीदवार सफल हुए, जिसमें अंकिता ने तीसरा स्थान पर अपना कब्जा जमाया.

खगड़िया: BPSC 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी हो गया है. एक बार फिर से बिहार की बेटियों का जलवा BPSC की परीक्षा में देखने को मिला. इस परीक्षा में दूसरे और तीसरे स्थान पर बेटियों ने अपना कब्जा जमाया है. टॉप थ्री में अपना नाम दर्ज कराने वाली अंकिता चौधरी खगड़िया जिले की रहने वाली हैं. इनकी इस सफलता ने पूरे जिले का नाम रौशन किया है.

ये भी पढ़ें: BPSC 67th Result 2023 : बिहार कांस्टेबल ने मारी बाजी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बनेंगे आलोक कुमार

एसडीएम पद के अंकिता का चयन: जिले के परबत्ता प्रखंड के जोरावरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 नयागांव शिरोमणि टोला निवासी बिनोद चौधरी और सुचिता चौधरी की बेटी अंकिता चौधरी का नाम टॉप-3 में शामिल है. इससे अंकिता के परिवार वालों के साथ-साथ जिलेवासी भी काफी खुश हैं. अंकिता को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. बता दें कि अंकिता चौधरी का चयन बिहार प्रशासनिक सेवा में एसडीएम पद के लिए हुआ है.

पहले प्रयास में अंकिता चौधरी बनीं थर्ड टॉपर
पहले प्रयास में अंकिता चौधरी बनीं थर्ड टॉपर

पहले प्रयास में हासिल किया मुकाम: अंकिता चौधरी ने बोकारो से मैट्रिक और इंटर की पढ़ाई की, जिसके बाद बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची से स्नातक किया. स्नातक करने के बाद उन्होंने एमबीए की डिग्री प्राप्त की. बाद के दिनों में 6 महीने तक जीविका के बीपीएम पद पर सुल्तानगंज में कार्यरत रही. मिली जानकारी के अनुसार अंकिता ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर पहले ही प्रयास में सफलता अर्जित की है.

शिक्षक हैं अंकिता के पिता: अंकिता चौधरी के पिता धनबाद जिले के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खैरक्यारी में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं. जबकि उनके भाई आशीष चौधरी जमशेदपुर में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. अंकिता के इस सफलता से वे काफी खुश हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ अपने शिक्षकों को दिया है. बता दें कि बीपीएससी 67वीं में 802 पदों की वैकेंसी में कुल 799 उम्मीदवार सफल हुए, जिसमें अंकिता ने तीसरा स्थान पर अपना कब्जा जमाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.