खगड़िया: जिले की अलौली विधानसभा से पूर्व में नक्सलियों के एरिया कमांडर रह चुके बोढन सदा ने भी पीडीए गठबंधन से जाप के टिकट पर नामांकन दाखिल किया है. गौरतलब हो कि बोढन सदा पर अमौसी नरसंहार का आरोप लगा था, जिसमें हाईकोर्ट के द्वारा बरी किये जाने के बाद वो जेल से बाहर निकला है और अब सियासत में अपनी गुंजाइश तलाश रहा है.
खुद तो मैट्रिक पास नहीं, साक्षर करने का कर रहे वादा
बोढन सदा खुद तो मैट्रिक पास नही है, लेकिन खगड़िया की अलौली विधानसभा को पूर्ण रूप से साक्षर करने का वादा कर रहा है. वहीं, नामांकन करने के बाद बोढन सदा के कार्यक्रताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया है. इस दौरान बोढन सदा का कहना था कि साजिश के तहत मुझे कई मामलों में फंसाया गया, लेकिन न्यायालय ने बरी करने का काम किया है.
अलौली विधानसभा में दिलचस्प होगा मुकाबला
बताते चलें कि पीडीए गठबंधन में शामिल जाप पार्टी ने बोढन सदा को टिकट दिया है. वहीं, एक तरफ बोढन सदा अपने आप को निर्दोष स्वीकार कर रहा है और दूसरी ओर यह भी स्वीकारता है कि वो 12 साल तक नक्सली का एरिया कमांडर रह चुका है. बहरहाल जो भी हो अलौली विधानसभा में मुकाबला अब दिलचस्प होने की उम्मीद है.