खगड़िया: खगड़िया में शुक्रवार सुबह अग्निपथ के विरोध (Agnipath Protest in Khagaria) में पूर्णिया रांची कोशी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया गया है. पूर्णिया से खुलकर हटिया को जाने वाली ट्रेन को उग्र प्रदर्शनकारियों ने लगभग एक घंटे तक रोके रखा. उसके इंजन के आगे उग्र लोगों ने जमकर नारेबाजी के साथ साथ सड़क पर आगजनी भी किया. केन्द्र सरकार के द्वारा बनाये गये सैनिकों की भर्ती में अग्निपथ कानून का विरोध कर रहे थे. इसके बाद प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने ट्रेन पर पथराव करते हुए बरौनी-कटिहार रेलखंड को जाम रखा.
ये भी पढ़ें: अग्निपथ योजना को लेकर नवादा में बवाल, उपद्रवियों ने BJP कार्यालय को फूंका
बता दें, उन प्रदर्शनकारियों के द्वारा (AgniVeer Protest In Khagaria) खगड़िया रेलवे स्टेशन पर टाटा-कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन को भी वहां से आगे नहीं जाने दिया, उग्र प्रदर्शनकारियों ने जिले के मानसी स्टेशन पर करीब सैकड़ों की संख्या में जमा हो गये. ट्रेनों के परिचालन को ठप कर दिया, जमकर बवाल भी किया. वहीं जिले में एनएच 31 पर पांच किलोमीटर के सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम करने वाले प्रदर्शनकारी किसी भी कीमत पर जाम से हटने को राजी नहीं हुए.
सेना बहाली से टीओटी हटाने की मांगः विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि नेता हो या विधायक सभी को 5 साल का समय मिलता है. हमारा 4 साल में क्या होगा. हमारे पास पेंशन की भी सुविधा नहीं है. 4 साल बाद हम रोड पर आ जाएंगे. चार साल पूरे होने के बाद भले ही 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी कैडर में भर्ती कर लिया जाए. बाकी 75% का क्या होगा. ये कहां का न्याय है. वहीं, कुछ छात्रों का कहना है कि इस योजना से छात्र परेशान हैं और हमें जॉब की गारंटी नहीं मिल रही है. उनका ये भी कहना है कि सेना बहाली में टीओटी हटाया जाए.
ये भी पढ़ें: LIVE: बिहार में तीसरे दिन भी अग्निपथ आंदोलन जारी, लखीसराय और समस्तीपुर में भी फूंकी ट्रेन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था भर्ती का ऐलानः बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्निपथ योजना की घोषणा करने के अगले ही दिन यानि बुधवार से ही प्रदर्शन शुरू हो गया था और आज तीसरे दिन भी कई जिलों में छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. 14 जून को केंद्र सरकार ने सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की थी. जिसके तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी. सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है. इस योजना से नाराज छात्रों का कहना है कि ये योजना उनके भविष्य को बर्बाद कर देगी.
पुरुष और महिला दोनों की होगी भर्तीः बताया गया है कि अग्निपथ योजना के तहत, पुरुष और महिला (सेवा की जरूरत होने पर शामिल की जाएंगी) दोनों को अग्निवीर बनने का मौका दिया जाएगा. 17.5 साल से लेकर 21 साल तक के युवा इस सेवा में शामिल होने के लिए योग्य माने जाएं. वर्तमान में सेना के जो मेडिकल और फिजिकल स्टैंडर्ड हैं वही मान्य होंगे. 10वीं और 12वीं पास कर चुके युवा (सैन्य बलों की नियम और शर्तों के अनुसार) अग्निवीर बन सकते हैं. अग्निपथ योजना के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा.
ऐसे होगा वेतन का भुगतानः भारत सरकार द्वारा जिस अग्निपथ योजना की शुरुवात की गई है. उसमें बहाली के प्रथम वर्ष में 21 हजार रुपये वेतन के रूप में भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक महीने भुगतान किया जाएगा. दूसरे वर्ष वेतन में वृद्धि कर 23 हजार 100 रुपये प्रत्येक महीने दिया जाएगा और तीसरे महीने 25 हजार 580 एवं चौथे वर्ष में 28 हजार रुपये वेतन के रूप में भुगतान करने के साथ ही उन युवाओं को रिटायर्ड कर दिया जाएगा. लेकिन इस योजना को लेकर बिहार में चारों तरफ हंगामा बरपा है.