खगड़ियाः शहर के बीचों बीच बने ओवर ब्रिज के काम पर पर उद्घाटन से पहले ही सवाल उठने लगे हैं. खगड़िया को तीन हिस्सों से जोड़ने वाली यह पुल 93 करोड़ की लागत से बनाई गई है. लेकिन इस नवनिर्मित पुल में दरार आनी शुरू हो गई है. इससे पुल बनाने वाली कंपनी पर सवाल उठने लगे हैं.
शहर के विकास के लिए यह पुल बहुत जरूरी है. जब यह पुल नहीं था तो लोग घंटों यहां जाम में फंसे रहते थे. समाज सेवी और जनप्रतिनिधि के कई सालों की मांग के बाद इसका निर्माण कराया गया.
पुल के एक हिस्से में आई दरार
रेलवे ने इस्कॉन कंपनी से इस पूल का निर्माण कराया है. यह पुल शहर को तीन हिस्सों कचहरी रोड, राजेन्द्र चौक और सन्हौली से जोड़ती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल के एक हिस्से में कुछ दिन पहले से दरार आनी शुरू हो गई है. वहीं इसपर प्रशासन का कहना है कि यह दरार टेक्निकल है. इसे जानबूझ कर छोड़ा जाता है. इससे गर्मी के दिनों ज्यादा धूप से सड़क फटने का डर नहीं होता.
अप्रोच पथ का काम बाकी
पुल में अभी भी अप्रोच पथ का काम बाकी है. इसके लिए आसपास के घरों को तोड़ना है. सरकार से इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है और मुआवजे का पैसा भी आ चुका है. डीएम अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पुल में दोबारा से काम किया जाएगा. इस बार कंपनी पूरा काम करके जिला प्रशासन को हैंडओवर करेगी तब पूल का उद्घाटन होगा.