खगड़िया: एक तरफ जहां कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं जिले में कई लोगों ने कोरोना को मात दी है. यहां 88 लोग कोविड-19 से पूरी तरह ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
![Khagaria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-kha-04-pcofkhagariadm-byte-2020-7205047_01062020192025_0106f_03016_453.jpg)
जिले में 158 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. वहीं, पिछले कुछ दिनों से पॉजिटिव मामले की संख्या में भारी कमी आई है. जिला प्रसाशन ने बताया कि कोरोना वायरस के 88 मरीज ठीक हो कर अपने घर जा चुके है.
डीएम ने की प्रेस वार्ता
जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि अब तक लगभग 39 हजार प्रवासी जिले में पहुंच चुके है. इन प्रवासियों में से 71 लोग भारत के बाहर से आए है. वहीं, 33 हजार प्रवासी क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी कर चुके है. डीएम ने कहा कि अब तक कोरोना जांच के लिए 1619 सैंपल लिया गया है, जिसमें 1371 लोगों रिपोर्ट आ गई है. 1371 सैंपल रिपोर्ट में से 154 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं. जबकि 4 प्रवासियों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4- 4 लाख का मुआवजा दिया गया है.