खगड़ियाः जिले के मानसी थाना इलाके के ठाठा गांव के पास बस और पिकअप की टक्कर हो गई. इसमें पिकअप ड्राइवर की मौत हो गयी. बस पर सवार आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना मानसी व महेशखुंट के बीच एनएच 31 पर ठाठा गांव के समीप की बतायी जाती है.
यात्रियों से भरी थी बस
मिली जानकारी के अनुसार मानसी की तरफ से महेशखुंट की ओर जा रही यात्रियों से भरी बस विपरित दिशा से तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप वाहन से टकरा गई. हादसे में पिकअप सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक की मौत हो गयी. साथ ही बस पर सवार कई यात्री भी घायल हुए हैं.
घायलों को भेजा गया अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही मानसी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मानसी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.