खगड़िया: जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के मैरा गांव में एक मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में देसी कट्टा से दोनों ओर से फायरिंग भी की गई. जिसमें 2 व्यक्ति घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि जानवर का चारा उठाने को लेकर सतीश यादव और ललन यादव के बीच मारपीट हो गई. इसी दौरान फायरिंग में ललन यादव और सतीश यादव दोनों ही घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के गोगरी रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया.
![2 people injured due to firing in a minor dispute in khagaria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:26_bh-kha-injuredinfiring-pkg-2020-7205407_16062020123616_1606f_1592291176_1106.jpg)
मामले की जांच में जुटी पुलिस
दोनों घायलों का इलाज करने वाली डॉ. शोभारानी ने बताया कि एक व्यक्ति के छाती और दूसरे के पैर में गोली लगी है. वहीं, इस घटना के बाद थाना को दोनों में से किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.