ETV Bharat / state

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर खगड़िया सदर अस्पताल में 150 बेड तैयार - 15 से 18 वर्ष तक के उम्र के किशोरों का टीकाकरण

खगड़िया सदर अस्पताल में (Third Wave Of Corona) कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 150 बेड तैयार कर लिया गया है. इसके साथ ही 3 जनवरी से 15 से 18 साल के किशोरों के वैक्सीनेशन की भी तैयारी कर ली गई है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

सदर अस्पताल में 150 नए बेड की व्यवस्था
सदर अस्पताल में 150 नए बेड की व्यवस्था
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 8:32 AM IST

खगड़िया: बिहार में कोरोना की संभावित तीसरी (Third Wave Of Corona) लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में खगड़िया के सदर अस्पताल व जिला प्रशासन के निर्देश पर डेडिकेटेड कोविड-19 हेल्थ सेंटर में 150 बेडों को (150 Beds Ready In Sadar Hospital Khagaria) तैयार कर लिया गया है. साथ ही 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के उम्र के किशोरों का टीकाकरण प्रारंभ करने की भी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

ये भी पढ़ें- बिहार में ओमीक्रोन से संक्रमित युवक दो दिनों में ही हुआ निगेटिव

सिविल सर्जन डॉ.अमरनाथ झा ने बताया कि, जिले में अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है, तो उससे निपटने के लिए खगड़िया सदर अस्पताल पूरी तरह तैयार है. हालांकि, जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. जबकि एक मरीज जो राज्य कोविड पोर्टल पर दिखायी दे रहा है. वह भी दूसरे जिले में है लेकिन, संक्रमित मरीज का पता खगड़िया जिला है. इसलिए पोर्टल पर भी खगड़िया में एक संक्रमित मरीज प्रदर्शित हो रहा है. जिले के अंदर अभी तक एक भी कोरोना के मरीज नहीं हैं.

वहीं, सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुए बताया कि, ऑक्सीजन प्लांट का कार्य भी तेजी से चलाया जा रहा है और जल्द ही शेष सभी कार्य संपन्न कर लिए जाएंगे. जिले में कोरोना की पहली और दूसरी लहर में मरीजों को दी जाने वाली दवा पेरासिटामोल, रेमडेसीविर, डेक्सोना, एंटीबायोटिक आदि अस्पताल में उपलब्ध है. वहीं, संभावित तीसरी लहर में नई दवाएं आने वाली है जो जल्द अस्पताल को उपलब्ध हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-बिहार के 34 जिलों में फैला कोरोना, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 749

जिले में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए अस्पताल प्रशासन के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर आगामी 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के उम्र के किशोरों का टीकाकरण प्रारंभ कर दिया जायेगा. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत एवं शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं सिविल सर्जन डॉ.अमरनाथ झा पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया है कि, एक जनवरी 2007 से पूर्व जिनका का जन्म हुआ है वे इस टीकाकरण के पात्र होंगे.

15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में होगा रजिस्ट्रेशन. ऑनलाइन मोड के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है. जबकि, तीन जनवरी से शुरू हो रहे टीकाकरण के दौरान निर्धारित सेंटरों पर पहुंचकर भी टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी. टीकाकरण का आयोजन प्राथमिकता के आधार पर उच्च एवं इंटरमीडिएट विद्यालयों में किया जाएगा. जिसमें 15 से 18 उम्र तक के किशोरों को दो डोज दी जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

खगड़िया: बिहार में कोरोना की संभावित तीसरी (Third Wave Of Corona) लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में खगड़िया के सदर अस्पताल व जिला प्रशासन के निर्देश पर डेडिकेटेड कोविड-19 हेल्थ सेंटर में 150 बेडों को (150 Beds Ready In Sadar Hospital Khagaria) तैयार कर लिया गया है. साथ ही 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के उम्र के किशोरों का टीकाकरण प्रारंभ करने की भी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

ये भी पढ़ें- बिहार में ओमीक्रोन से संक्रमित युवक दो दिनों में ही हुआ निगेटिव

सिविल सर्जन डॉ.अमरनाथ झा ने बताया कि, जिले में अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है, तो उससे निपटने के लिए खगड़िया सदर अस्पताल पूरी तरह तैयार है. हालांकि, जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. जबकि एक मरीज जो राज्य कोविड पोर्टल पर दिखायी दे रहा है. वह भी दूसरे जिले में है लेकिन, संक्रमित मरीज का पता खगड़िया जिला है. इसलिए पोर्टल पर भी खगड़िया में एक संक्रमित मरीज प्रदर्शित हो रहा है. जिले के अंदर अभी तक एक भी कोरोना के मरीज नहीं हैं.

वहीं, सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुए बताया कि, ऑक्सीजन प्लांट का कार्य भी तेजी से चलाया जा रहा है और जल्द ही शेष सभी कार्य संपन्न कर लिए जाएंगे. जिले में कोरोना की पहली और दूसरी लहर में मरीजों को दी जाने वाली दवा पेरासिटामोल, रेमडेसीविर, डेक्सोना, एंटीबायोटिक आदि अस्पताल में उपलब्ध है. वहीं, संभावित तीसरी लहर में नई दवाएं आने वाली है जो जल्द अस्पताल को उपलब्ध हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-बिहार के 34 जिलों में फैला कोरोना, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 749

जिले में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए अस्पताल प्रशासन के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर आगामी 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के उम्र के किशोरों का टीकाकरण प्रारंभ कर दिया जायेगा. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत एवं शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं सिविल सर्जन डॉ.अमरनाथ झा पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया है कि, एक जनवरी 2007 से पूर्व जिनका का जन्म हुआ है वे इस टीकाकरण के पात्र होंगे.

15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में होगा रजिस्ट्रेशन. ऑनलाइन मोड के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है. जबकि, तीन जनवरी से शुरू हो रहे टीकाकरण के दौरान निर्धारित सेंटरों पर पहुंचकर भी टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी. टीकाकरण का आयोजन प्राथमिकता के आधार पर उच्च एवं इंटरमीडिएट विद्यालयों में किया जाएगा. जिसमें 15 से 18 उम्र तक के किशोरों को दो डोज दी जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.