कटिहार: जिले में बारिश होने से मुख्य सड़क जलमग्न हो गई. इससे नाराज लोगों ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. सभी लोगों ने पानी से भरे हुए सड़क में ही फूलों की बारिश कर दी. उनका कहना था कि इस रास्ते ही विधायक गुजरते हैं. इसलिए इस सड़क को फूलों से सजा दिया है. ताकि विधायकों और मेयरों को पता चले कि सड़क कितना सुंदर है.
हल्की बारिश से जलमग्न हुआ सड़क
दरअसल, जिले के पानी टंकी चौक पर युवा आरजेडी की ओर से अनोखा प्रदर्शन किया गया. बताया जाता है कि रविवार को हुए हल्की बारिश के कारण शहर के कई सड़क जलमग्न हो गये. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होने लगी. नालियों का गंदा पानी भी सड़कों पर जमा हो गया. इस जलजमाव को देखते हुए स्थानीय राजद के युवा प्रदेश सचिव आशु पांडे ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. वो और उनके साथियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों का विरोध करते हुए जलमग्न सड़क पर फूल बिछाकर नारेबाजी की.
युवा आरजेडी ने किया प्रदर्शन
आशु पांडे ने बताया पिछले 15 सालों से शहर का मुख्य मार्ग और नाला नहीं बनने के कारण हल्की बारिश में भी सड़कें भर जाया करती हैं. इस रास्ते से स्कूल के बच्चे भी गुजरते हैं. आम जन आते-जाते हैं. नगर निगम के अधिकारी, विधायक, सांसद का भी इसी रास्ते से आना जाना होता है. लेकिन फिर भी इस सड़क की हालत खराब है. उन्होंने बताया कि कटिहार बिहार के पिछड़े जिलों में से एक है. जब लोग टैक्स देते हैं तो सड़क क्यों नहीं बन पाती. कटिहार का यह इलाका हमेशा जलमग्न रहता है. अगर जल्द ही सड़क और नाले का निर्माण नहीं किया गया तो युवा राजद आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी और भूख हड़ताल पर बैठ जाएगी.