कटिहार: जिले के कदवा थाना क्षेत्र के दोखरा गांव में नदी में मछली मार रहे युवक की डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि पीड़ित युवक सुधीर केवट मछली बेचकर अपने परिवार का गुजर-बसर करता था. वह रोज नदी में मछली पकड़ता और बाजार में बेचता था.
ये भी पढ़ें- कटिहार: गंगा में मछली मारने के दौरान जाल में फंसा मगरमच्छ, लोगों ने दी वन विभाग को सूचना
डूबने से युवक की मौत
सुधीर रोज की तरह ही नदी में मछली पकड़ने गया था और जैसे ही पानी में उतरा वैसे ही उसका पैर अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चला गया. जिससे डूबने के चलते उसकी मौत हो गयी. जब तक आसपास के लोग उसकी मदद को दौड़ते तब तक उसका शव पानी में दूर तक चला गया. किसी तरह स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पीड़ित का शव पानी से बरामद कर पानी से बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन उल्लंघन मामला: अब तक 27 पर प्राथमिकी दर्ज, वसूला गया 25 लाख जुर्माना
पुलिस मामले की जांच में जुटी
कदवा थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.