ETV Bharat / state

कुलगाम आतंकी हमले में कटिहार के युवक की मौत, बूढ़े माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल

बिहार के कटिहार के एक युवक की जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मौत हो गई है. कुलगाम में हुए आतंकी हमले में शंकर चौधरी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पढ़िए पूरी खबर..

Katihar youth dies in terrorist attack Kashmir
Katihar youth dies in terrorist attack Kashmir
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 1:36 PM IST

कटिहार: शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुए आतंकी हमले में रेल पुलिसकर्मी और एक गैर स्थानीय की मौत हो गई. वहां जिस गैर स्थानीय की मौत हुई उसकी पहचान बिहार के कटिहार जिला निवासी शंकर चौधरी (Sankar Chowdhary Died) के रूप में की गई है. वो जम्मू-कश्मीर में मजदूरी करता था. शंकर की मौत की खबर सुनते ही बूढ़े माता पिता का बुरा हाल है. दोनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है.

यह भी पढ़ें- कटिहार: ड्यूटी पर तैनात दारोगा की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत

बिहार सरकार भले ही सूबे में हर हाथ को काम देने का दावा करती हो लेकिन जमीन पर ऐसा कुछ नहीं हैं. यह उस मजदूर की कहानी है जो बाढ़ और कटाव में हर साल काम के लिए दूसरे प्रदेशों का रुख करने को मजबूर होता है. परिवार के लिए दो जून की रोटी का इंतजाम करने शंकर चौधरी कश्मीर गया था. लेकिन आतंकी हमले में उसकी जान चली गई. परिवार के लाडले की मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.

देखें वीडियो

दरअसल, पूरा मामला जिले के प्राणपुर प्रखंड (Pranpur Block) के शाहनगर पंचायत (Shah Nagar Panchayat) के प्रीतनगर गांव (Pritnagar Villege) का है, जहाँ 28 वर्षीय शंकर चौधरी परिवार की दो जून की रोटी का इंतजाम करने जम्मू - कश्मीर के कुलगाम गया हुआ था.

बीते फरवरी महीने में परदेस कमाने गये शंकर को कुछ दिनों बाद वहां काम भी मिल गया. एक- दो महीने की मजदूरी के बाद पैसे मिलने भी शुरू हो गये, जिसे वह अपने घर भेज दिया करता था.शंकर के भेजे पैसों से घर पर अनाज का इंतजाम हो रहा था. थोड़े दिन तो सबकुछ ठीक रहा. गरीब माता पिता को लगा की उनके भी अच्छे दिन बहुत जल्द आएंगे. लेकिन अचानक इनकी पूरी दुनिया ही बदल गई. माता पिता को जवान बेटे की मौत की खबर मिली. बताया गया कि उनके लाडले शंकर पर बेरहम संगीनों का कहर टूट पड़ा.

शंकर की जान आतंकी हमले में चली गयी. इस खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. माता-पिता,भाई- बहन के अलावा स्थानीय ग्रामीण भी शंकर की मौत की खबर के बाद गमजदा हैं. शंकर के पिता खोखा बहियार फूट फूटकर रोते हुए बताते हैं कि परिवार का कमाने वाला चला गया.

"बड़ा होने की जिम्मेदारी के कारण वह परदेस कमाने गया था. लेकिन बेरहम जमाने ने उसे हमसे छीन लिया. आतंकियों ने उसे मार दिया."- मृतक के पिता

ग्रामीण प्रताप सिंह बताते हैं कि बड़े ही दुख की घड़ी है. गमों का पहाड़ टूट पड़ा है.अब ग्रामीणों की निगाहें सरकार पर टिकी हैं. पीड़ित परिवार को मुआवजे और मदद के साथ शव को कटिहार लाने की लोग मांग कर रहे हैं, ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके.

यह भी पढ़ें- धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या, सड़क किनारे मिला शव

यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: बहन से सांप को राखी बंधवा रहा था भाई तभी नाग ने काटा, युवक की मौत

कटिहार: शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुए आतंकी हमले में रेल पुलिसकर्मी और एक गैर स्थानीय की मौत हो गई. वहां जिस गैर स्थानीय की मौत हुई उसकी पहचान बिहार के कटिहार जिला निवासी शंकर चौधरी (Sankar Chowdhary Died) के रूप में की गई है. वो जम्मू-कश्मीर में मजदूरी करता था. शंकर की मौत की खबर सुनते ही बूढ़े माता पिता का बुरा हाल है. दोनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है.

यह भी पढ़ें- कटिहार: ड्यूटी पर तैनात दारोगा की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत

बिहार सरकार भले ही सूबे में हर हाथ को काम देने का दावा करती हो लेकिन जमीन पर ऐसा कुछ नहीं हैं. यह उस मजदूर की कहानी है जो बाढ़ और कटाव में हर साल काम के लिए दूसरे प्रदेशों का रुख करने को मजबूर होता है. परिवार के लिए दो जून की रोटी का इंतजाम करने शंकर चौधरी कश्मीर गया था. लेकिन आतंकी हमले में उसकी जान चली गई. परिवार के लाडले की मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.

देखें वीडियो

दरअसल, पूरा मामला जिले के प्राणपुर प्रखंड (Pranpur Block) के शाहनगर पंचायत (Shah Nagar Panchayat) के प्रीतनगर गांव (Pritnagar Villege) का है, जहाँ 28 वर्षीय शंकर चौधरी परिवार की दो जून की रोटी का इंतजाम करने जम्मू - कश्मीर के कुलगाम गया हुआ था.

बीते फरवरी महीने में परदेस कमाने गये शंकर को कुछ दिनों बाद वहां काम भी मिल गया. एक- दो महीने की मजदूरी के बाद पैसे मिलने भी शुरू हो गये, जिसे वह अपने घर भेज दिया करता था.शंकर के भेजे पैसों से घर पर अनाज का इंतजाम हो रहा था. थोड़े दिन तो सबकुछ ठीक रहा. गरीब माता पिता को लगा की उनके भी अच्छे दिन बहुत जल्द आएंगे. लेकिन अचानक इनकी पूरी दुनिया ही बदल गई. माता पिता को जवान बेटे की मौत की खबर मिली. बताया गया कि उनके लाडले शंकर पर बेरहम संगीनों का कहर टूट पड़ा.

शंकर की जान आतंकी हमले में चली गयी. इस खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. माता-पिता,भाई- बहन के अलावा स्थानीय ग्रामीण भी शंकर की मौत की खबर के बाद गमजदा हैं. शंकर के पिता खोखा बहियार फूट फूटकर रोते हुए बताते हैं कि परिवार का कमाने वाला चला गया.

"बड़ा होने की जिम्मेदारी के कारण वह परदेस कमाने गया था. लेकिन बेरहम जमाने ने उसे हमसे छीन लिया. आतंकियों ने उसे मार दिया."- मृतक के पिता

ग्रामीण प्रताप सिंह बताते हैं कि बड़े ही दुख की घड़ी है. गमों का पहाड़ टूट पड़ा है.अब ग्रामीणों की निगाहें सरकार पर टिकी हैं. पीड़ित परिवार को मुआवजे और मदद के साथ शव को कटिहार लाने की लोग मांग कर रहे हैं, ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके.

यह भी पढ़ें- धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या, सड़क किनारे मिला शव

यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: बहन से सांप को राखी बंधवा रहा था भाई तभी नाग ने काटा, युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.