कटिहार: जिले में खुदकुशी का मामला सामने आया है. जहां, एक युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. खुदकुशी की वजह पारिवारिक कलह का बताया जा रहा है. पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें..आपराधिक छवि और भ्रष्टाचारी को पार्टी में शामिल न करायें- बिहार कांग्रेस प्रभारी
पारिवारिक कलह बना मौत का कारण
दरअसल , पूरा मामला जिले के सेमापुर ओपी क्षेत्र का है. जहां, अमीनाबाद गांव मे युवक की खुदकुशी से सनसनी फैल गयी. बताया जाता है कि पीड़ित उपेन्द्र बीती रात रोज की तरह खाना खाकर सोने चला गया था.
ये भी पढ़ें..जेडीयू विधायक नीरज मंडल का विवादित बयान- 'बैल को कोई क्यों मारेगा?'
मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम
सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने उसे उठाना शुरू कर दिया. मगर अन्दर से कोई प्रतिक्रिया नहीं देख लोगों ने खिड़की से किसी तरह अंदर देखा तो फन्दे से झूलते उपेन्द्र का शव मिला. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस थाने को इसकी खबर दी. मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने शव को फंदे से उतारा.
मुन्ना और उसके ससुराल वालों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे और मुन्ना की पत्नी ने दहेज उत्पीड़न अधिनियम - 498 ए के तहत मुन्ना के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला भी दर्ज करा रखा था, जिसकी सुनवाई चल रही थी. इस सारे बातों को लेकर मुन्ना काफी तनाव में रहता था और बीते दिनों भी पति - पत्नी के बीच ससुराल में काफी अनबन हुआ था. जिसके बाद पीड़ित अपने घर काफी तनाव में लौटा और फिर खुदकुशी कर अपनी जान दे दी.-जितेन्द्र पासवान, मृतक का भाई
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा
सेमापुर ओपी पुलिस के हरिलाल यादव ने बताया कि पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.