ETV Bharat / state

कटिहार में नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी, व्यापार प्रभावित - नगर निगम

चेम्बर ऑफ कॉमर्स से जुड़े व्यापारियों का कहना हैं कि हड़ताल का जल्द से जल्द निराकरण करने की जरूरत है. नहीं तो वे लोग आंदोलन करेंगे.

nagar nigam strike in katihar
कटिहार में नगर निगम
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 10:47 AM IST

कटिहार: राज्य में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो चुकी है. लेकिन कटिहार में ये हड़ताल अभी भी जारी है. जिससे शहर की हालत नारकीय बन चुकी है. साथ ही व्यापारियों को इससे खासा परेशानी है रही है.

जलजमाव से दुकानें हैं बंद
9 दिनों से चली आ रही सफाई कर्मियों की हड़ताल से बाजार काफी प्रभावित हुआ है. जिसका घाटा 10 करोड़ से ऊपर बताया जा रहा है. शहर के मुख्य महात्मा गांधी पथ पर 3-4 फीट पानी जमा हुआ है. जिससे बाजार के अधिकांश दुकान बंद हैं.

देखें रिपोर्ट

व्यापारी करेंगे आंदोलन
शहर में चेम्बर ऑफ कॉमर्स से जुड़े व्यापारियों का कहना हैं कि हड़ताल से उनका व्यापार बहुत प्रभावित हुआ है. ऐसे में इसका जल्द से जल्द निराकरण करने की जरूरत है. नहीं तो वे लोग आंदोलन करेंगे.

कटिहार: राज्य में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो चुकी है. लेकिन कटिहार में ये हड़ताल अभी भी जारी है. जिससे शहर की हालत नारकीय बन चुकी है. साथ ही व्यापारियों को इससे खासा परेशानी है रही है.

जलजमाव से दुकानें हैं बंद
9 दिनों से चली आ रही सफाई कर्मियों की हड़ताल से बाजार काफी प्रभावित हुआ है. जिसका घाटा 10 करोड़ से ऊपर बताया जा रहा है. शहर के मुख्य महात्मा गांधी पथ पर 3-4 फीट पानी जमा हुआ है. जिससे बाजार के अधिकांश दुकान बंद हैं.

देखें रिपोर्ट

व्यापारी करेंगे आंदोलन
शहर में चेम्बर ऑफ कॉमर्स से जुड़े व्यापारियों का कहना हैं कि हड़ताल से उनका व्यापार बहुत प्रभावित हुआ है. ऐसे में इसका जल्द से जल्द निराकरण करने की जरूरत है. नहीं तो वे लोग आंदोलन करेंगे.

Intro:बिहार में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के बाबजूद कटिहार में इसका असर नहीं ।

......बिहार में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की नौ दिनों से चली आ रही बेमियादी हड़ताल भले ही खत्म हो गयी हों लेकिन मिनी कोलकाता के नाम से मशहूर कटिहार में यह अब तक खत्म नहीं हुआ हैं । नौ दिनों से चली आ रहीं हड़ताल की वजह से लग्न का बाजार काफी प्रभावित हुआ हैं और इसका घाटा दस करोड़ से ऊपर बताया जा रहा हैं। शहर के मुख्य महात्मा गाँधी पथ पर अब भी तीन से चार फीट पानी जमा हैं जिस कारण अधिकांश दुकाने बन्द है .....। कटिहार चेम्बर ऑफ कॉमर्स से जुड़े व्यापारियों ने कहा हैं कि यदि जल्द से जल्द इनका निराकरण नहीं होता हैं तो एक बड़े आन्दोलन का आगाज होगा......।

बाइट 1...राजेन्द्र शर्मा जॉइन्ट सेक्रेटरी / चेम्बर ऑफ कॉमर्स
2...हंसराज अग्रवाल कोषाध्यक्ष / चेम्बर ऑफ कॉमर्स
3...दिलीप कुमार बंसल स्थानीय व्यापारी



Body:जलजमाव से हालात नारकीय , सड़कों पर दो से तीन फीट पानी ।


यह तस्वीर बिहार के उस सड़क की हैं जिसे लोग मिनी कोलकाता के नाम से पुकारते हैं । चाहे कपड़े की खरीददारी करनी हों या फिर हो खरीददारी ज्वेलरी की....। कटिहार के एम जी रोर्ड मे बड़ा कारोबार हैं लेकिन बीते नौ दिनों से सफाई कर्मचारियों के राज्य में हड़तालों ने कटिहार के व्यापारियों का व्हाट लगा दिया हैं और इस वजह से इलाके के कई दुकानदारों ने जहाँ अपनी दुकानें बंद कर दी हैं वहीं कई खोलकर भी नहीं खोले हैं । स्थानिय दुकानदार राजेन्द्र शर्मा बताते हैं कि हड़ताल ने उसका बेड़ा गर्क कर डाला हैं । स्थानिय हंसराज अग्रवाल बताते हैं कि कोई सुन नहीं रहा । लग्न के समय मे नाली के पानी मे कौन आयेगा। स्थानीय दिलीप कुमार बंसल बताते हैं कि इस गन्दे पानी से महामारी के हालात आ गये हैं । निगम के मेयर , विधायक सभी बेपरवाह हैं .....।


Conclusion:लग्न का बाजार चौपट , करोड़ों का दुकानदारों को घाटा ।

तस्वीरें बताने के लिये काफी हैं कि किस तरह शहर नारकीय हालात में पहुँच गया हैं । महात्मा गाँधी पथ , जहाँ कटिहार , पुर्णिया , अररिया , किशनगंज जिलों के हर दिन छोटे व्यापारी पहुँच खरीददारी करतें हैं , जलजमाव की वजह से कोई भी व्यापारी नहीं आ रहा हैं । अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कब तक शहर को इस नरक से मुक्ति मिल पाती हैं......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.