ETV Bharat / state

बाढ़ की मारः चारा के लिए 25 किमी सफर करती हैं महिलाएं, रेलवे बना सहारा - बाढ़ की मार

पशुपालक बेजुबान जानवरों के लिए 25 किमी दूर जाकर चारा का जुगाड़ कर रहे हैं. रोजाना महिलाएं सुबह 9 बजे निकलती है और शाम के 5 बजे अपने घर वापस लौटती है. वहीं महिलाओं ने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली.

चारा का जुगाड़
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 11:39 PM IST

कटिहारः जिले में आई भीषण बाढ़ ने पशुपालकों के सामने चारा की समस्या खड़ी कर दी है. हालात ऐसे हैं कि जिले के लोगों को चारा दूसरे इलाके से लाना पड़ता है. दूसरी तरफ रेलवे का सहारा लेना पड़ रहा है. गौर करने वाली बात यह है कि चारा लाने के लिए लोग घास की गठरी लेकर रेलवे डिब्बे में कई किलोमीटर तक सफर करते हैं.

बता दें कि कटिहार के मनिहारी रेलवे स्टेशन पर इस तरह का नजारा रोजाना देखने को मिलता है. जहां, ट्रेन पर हरे घास का गट्ठर लादे जाते हैं. दरअसल लोग कटिहार के बाढ़ ग्रस्त इलाके में एक इलाके से दूसरे इलाकों में मवेशियों के लिए ले हरे घास ले जाते हैं. बताया जाता है कि बाढ़ का पानी आज भी निचली इलाकों में भरा है. जिसके कारण मवेशियों को खिलाने के लिए चारा की समस्या सामने खड़ी है.

katihar
ट्रेन का इंतजार करती महिलाएं

रोजाना 25 किलोमीटर सफर करती हैं महिलाएं
जिले के दूसरे इलाकों से रोजाना इसी तरह लोग ट्रेन में घास के गट्ठर को रखकर दूसरी जगह ले जाते हैं. ग्रामीण महिलाओं ने ईटीवी भारत को बताया कि जानवरों के लिए चारा का इंतजाम करना पड़ता है. इसके लिए ट्रेन से जाना मजबूरी है. क्योंकि आवागमन में इससे सहुलियत मिलती है और यह सस्ता भी है. बिना किसी रोकटोक के ट्रेन में घास लादकर 25 किलोमीटर दूर मनिहारी जाते हैं.

katihar
बाढ़ पीड़ित महिला

चारा के लिए जद्दोजहद कर रही महिलाएं
वहीं दूसरी महिला ने बताया कि पूर्णिया के रानीपतरा थाना क्षेत्र समेत जिले के दूसरे क्षेत्रों से हरे घास का जुगाड़ करना पड़ रहा है. रोजाना 25 किलोमीटर दूर मनिहारी के बाघमारा गांव पहुंचती हैं. बता दें कि ये महिलाएं पशु के चारे के लिए सुबह 9 बजे निकलती है और शाम 5 बजे अपने घर वापस लौटती हैं. वहीं महिलाओं ने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

मजबूरी में रेलवे बना सहारा
रेलवे के नियमों के मुताबिक किसी भी सवारी डिब्बों में बगैर बुक कराए कोई भी व्यक्ति 70 किलो से अधिक सामान नहीं ले जा सकते. नियमानुसार इसका भाड़ा देना पड़ता है. लेकिन बाढ़ पीड़ित अपने पशुओं के चारे के लिए रेलवे से सफर कर घास ढोने पर मजबूर हैं.

कटिहारः जिले में आई भीषण बाढ़ ने पशुपालकों के सामने चारा की समस्या खड़ी कर दी है. हालात ऐसे हैं कि जिले के लोगों को चारा दूसरे इलाके से लाना पड़ता है. दूसरी तरफ रेलवे का सहारा लेना पड़ रहा है. गौर करने वाली बात यह है कि चारा लाने के लिए लोग घास की गठरी लेकर रेलवे डिब्बे में कई किलोमीटर तक सफर करते हैं.

बता दें कि कटिहार के मनिहारी रेलवे स्टेशन पर इस तरह का नजारा रोजाना देखने को मिलता है. जहां, ट्रेन पर हरे घास का गट्ठर लादे जाते हैं. दरअसल लोग कटिहार के बाढ़ ग्रस्त इलाके में एक इलाके से दूसरे इलाकों में मवेशियों के लिए ले हरे घास ले जाते हैं. बताया जाता है कि बाढ़ का पानी आज भी निचली इलाकों में भरा है. जिसके कारण मवेशियों को खिलाने के लिए चारा की समस्या सामने खड़ी है.

katihar
ट्रेन का इंतजार करती महिलाएं

रोजाना 25 किलोमीटर सफर करती हैं महिलाएं
जिले के दूसरे इलाकों से रोजाना इसी तरह लोग ट्रेन में घास के गट्ठर को रखकर दूसरी जगह ले जाते हैं. ग्रामीण महिलाओं ने ईटीवी भारत को बताया कि जानवरों के लिए चारा का इंतजाम करना पड़ता है. इसके लिए ट्रेन से जाना मजबूरी है. क्योंकि आवागमन में इससे सहुलियत मिलती है और यह सस्ता भी है. बिना किसी रोकटोक के ट्रेन में घास लादकर 25 किलोमीटर दूर मनिहारी जाते हैं.

katihar
बाढ़ पीड़ित महिला

चारा के लिए जद्दोजहद कर रही महिलाएं
वहीं दूसरी महिला ने बताया कि पूर्णिया के रानीपतरा थाना क्षेत्र समेत जिले के दूसरे क्षेत्रों से हरे घास का जुगाड़ करना पड़ रहा है. रोजाना 25 किलोमीटर दूर मनिहारी के बाघमारा गांव पहुंचती हैं. बता दें कि ये महिलाएं पशु के चारे के लिए सुबह 9 बजे निकलती है और शाम 5 बजे अपने घर वापस लौटती हैं. वहीं महिलाओं ने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

मजबूरी में रेलवे बना सहारा
रेलवे के नियमों के मुताबिक किसी भी सवारी डिब्बों में बगैर बुक कराए कोई भी व्यक्ति 70 किलो से अधिक सामान नहीं ले जा सकते. नियमानुसार इसका भाड़ा देना पड़ता है. लेकिन बाढ़ पीड़ित अपने पशुओं के चारे के लिए रेलवे से सफर कर घास ढोने पर मजबूर हैं.

Intro:कटिहार

बाढ़ आई और चली गई लेकिन पशुपालकों के सामने चारा की समस्या अभी तक बरकरार हैं। हालात ऐसे हैं यदि चारा जिले के दूसरे इलाके से नहीं आए तो बेजुबानों के हलक सदा के लिए बंद हो जाए और मजे की बात यह है कि चारा लाने वाला जिस तरह से चारा लाता है उसे देखकर आप कहेंगे कि बेजुवानों के लिए यह भी जायज है।

Body:दरअसल यह तस्वीर कटिहार के मनिहारी सेटेलाइट रेलवे स्टेशन का है जहां ट्रेन पर हरे घास का गट्ठर लादे जा रहे हैं। ऐसा नहीं कि किसी ने रेलवे के खाते में इसे बुक कर दूसरे जगह ले जाया जा रहा है बल्कि यह कटिहार के बाढ़ ग्रस्त इलाके में एक इलाके से दूसरे इलाकों में मवेशियों के लिए ले जाया जा रहा है। बताया जाता है कि बाढ़ के पानी चले जाने के बावजूद निचले इलाके की जमीनों में पानी की आद्रता बरकरार है लिहाजा वहां न तो हरा चारा हो पा रहा है और ना ही फसल के दूसरे कोई किस्म।

जिले के दूसरे इलाकों से रोजाना इसी तरह ट्रेन में घास के गट्ठर को लादकर दूसरे इलाकों में ले जाते हैं। कैली देवी बताती है वह जानवरों के लिए चारा का इंतजाम कर गांव जा रहे हैं और ट्रेनों के जरिए जाना मजबूरी है क्योंकि आवागमन में यह सहुलियत भी है और सस्ता भी। बगैर किसी हिचकिचाहट के घास को ट्रेन में लादकर 25 किलोमीटर दूर मनिहारी लेकर जाते हैं।

वही सुनीता देवी बताती है पूर्णिया के रानीपतरा थाना क्षेत्र समेत जिले के दूसरे क्षेत्रों से हरे घास का जुगाड़ कर 25 किलोमीटर दूर मनिहारी थाना क्षेत्र के बाघमारा गांव पहुंचती है। घास जुगाड़ करने के लिए यह महिलाएं घर से सुबह 9 बजे निकलती है और शाम को 5 बजे अपने घर वापस लौटती है।

Conclusion:रेलवे के कायदों के अनुसार किसी भी सवारी डिब्बों में गैरकानूनी तरीके से बगैर बुक कराए कोई भी व्यक्ति 70 किलो से अधिक अपने साथ सामान नहीं ले जा सकता और यदि उसे ले जाना है तो रेलवे के इसका नियमानुसार भाड़ा चुकता कर ले जाना होता है। लेकिन घास के गट्ठर भले ही रेलवे के कायदों के अनुसार उल्लंघन हो यात्रियों के लिए परेशानी पैदा करने वाली हो लेकिन यह सरकार के बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाए जा रहे पशु चारा उपलब्धता पर सवाल खड़े करता है कि यदि सिस्टम ने ग्रामीणों को चारा उपलब्ध करा दिया होता तो बेजुबानों के लिए चारा उपलब्ध कराने के लिए इतनी मशक्कत नहीं करनी होती।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.