कटिहारः जिले के मनसाही थाना क्षेत्र में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. लेकिन पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है.
बताया जाता है कि महिला रविवार को दोपहर अपने मक्के की खेत में घास काटने गई थी. लेकिन देर शाम तक अपने घर वापस नहीं लौटी. जब खोजबीन शुरू हुई तो उसके शव को अर्धनग्न अवस्था में मक्के की खेत से बरामद किया गया.
शरीर पर दो गोलियों के निशान
महिला के शरीर पर को दो गोलियों के निशान हैं. हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक महिला के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. इसमें एक दूधमुंहा बच्चा भी है, जो सिर्फ 4 महीने का है.
ये भी पढ़ेंः वैशाली में नकली विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया. मौके पर मौजूद कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि महिला को दो गोली मारी गई है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है. हालांकि उन्होंने दुष्कर्म के मामले पर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कही है.