ETV Bharat / state

जीत के बाद बोले दुलाल चंद्र गोस्वामी- अब पहले की तरह नहीं रहेगा कटिहार, करेंगे कायाकल्प - tariq anwar

सीट शेयरिंग में कटिहार की लोकसभा सीट जेडीयू के खाते में गई थी. जिसके बाद जदयू ने पहली बार इस सीट पर जीत का स्वाद चखा है.

विनिंग सर्टिफिकेट लेते कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी
author img

By

Published : May 24, 2019, 1:04 PM IST

कटिहार: कटिहार से जदयू के नवनिर्वाचित सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी इस सीट से 17 वें सांसद के रूप में चुने गए. नतीजों के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी ने दुलाल चंद्र गोस्वामी को देर रात जीत का सर्टिफिकेट दिया. जदयू सांसद ने कांग्रेस के उम्मीदवार तारिक अनवर को पराजित किया. ये पहला ऐसा मौका है जब जेडीयू ने कटिहार की सीट को अपने खाते में किया है.

यह दृश्य कटिहार के मार्केटिंग यार्ड का है जहां मतगणना केंद्र बनाया गया था. जदयू प्रत्याशी के जीत की घोषणा के बाद एनडीए समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. डीएम ने दुलाल चंद्र गोस्वामी को विनिंग सर्टिफिकेट दिया. इस मौके पर बिहार विधानसभा में सचेतक तारकिशोर प्रसाद और एमएलसी अशोक अग्रवाल भी मौजूद थे.

कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी

काफिले में सवार थे दुलाल चंद्र गोस्वामी

रात में जीत का काफिला भी निकला. इस काफिले में गाड़ी पर सवार होकर नवनिर्वाचित सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने समर्थकों का अभिवाद स्वीकार किया. उनके साथ इस गाड़ी पर एमएलसी अशोक अग्रवाल और बिहार विधानसभा में सचेतक तारकिशोर प्रसाद मौजूद थे.

समर्थकों ने जमकर किया डांस

जीत की घोषणा के बाद कटिहार के सभी एनडीए समर्थक जीत के जश्न में डूब गये और रात भर सड़कों पर जमकर थिरके. जुलूस में आगे-आगे युवाओं की भीड़ थी जो उत्साह से लबरेज थी और समर्थक जमकर जश्न मना रहे थे.

पहली बार जेडीयू ने कटिहार सीट की अपने खाते में

बता दें कि दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने अपने निकटतम प्रत्याशी तारिक अनवर को करीब 49000 मतों से शिकस्त दिया है. सीट शेयरिंग में कटिहार की लोकसभा सीट जेडीयू के खाते में गई थी. जिसके बाद जदयू ने पहली बार इस सीट पर जीत का स्वाद चखा है. इससे पहले दुलाल चंद्र कटिहार के बलरामपुर विधानसभा का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

कटिहार: कटिहार से जदयू के नवनिर्वाचित सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी इस सीट से 17 वें सांसद के रूप में चुने गए. नतीजों के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी ने दुलाल चंद्र गोस्वामी को देर रात जीत का सर्टिफिकेट दिया. जदयू सांसद ने कांग्रेस के उम्मीदवार तारिक अनवर को पराजित किया. ये पहला ऐसा मौका है जब जेडीयू ने कटिहार की सीट को अपने खाते में किया है.

यह दृश्य कटिहार के मार्केटिंग यार्ड का है जहां मतगणना केंद्र बनाया गया था. जदयू प्रत्याशी के जीत की घोषणा के बाद एनडीए समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. डीएम ने दुलाल चंद्र गोस्वामी को विनिंग सर्टिफिकेट दिया. इस मौके पर बिहार विधानसभा में सचेतक तारकिशोर प्रसाद और एमएलसी अशोक अग्रवाल भी मौजूद थे.

कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी

काफिले में सवार थे दुलाल चंद्र गोस्वामी

रात में जीत का काफिला भी निकला. इस काफिले में गाड़ी पर सवार होकर नवनिर्वाचित सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने समर्थकों का अभिवाद स्वीकार किया. उनके साथ इस गाड़ी पर एमएलसी अशोक अग्रवाल और बिहार विधानसभा में सचेतक तारकिशोर प्रसाद मौजूद थे.

समर्थकों ने जमकर किया डांस

जीत की घोषणा के बाद कटिहार के सभी एनडीए समर्थक जीत के जश्न में डूब गये और रात भर सड़कों पर जमकर थिरके. जुलूस में आगे-आगे युवाओं की भीड़ थी जो उत्साह से लबरेज थी और समर्थक जमकर जश्न मना रहे थे.

पहली बार जेडीयू ने कटिहार सीट की अपने खाते में

बता दें कि दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने अपने निकटतम प्रत्याशी तारिक अनवर को करीब 49000 मतों से शिकस्त दिया है. सीट शेयरिंग में कटिहार की लोकसभा सीट जेडीयू के खाते में गई थी. जिसके बाद जदयू ने पहली बार इस सीट पर जीत का स्वाद चखा है. इससे पहले दुलाल चंद्र कटिहार के बलरामपुर विधानसभा का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

Intro:.........कटिहारके 17 वें सांसद के रूप में चुने गए दुलाल चंद्र गोस्वामी .....। पहली बार जेडीयू ने कटिहार से लोकसभा सदस्य का खाता खोला......। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला पदाधिकारी पूनम ने साँसद के रूप में दुलाल चन्द्र गोस्वामी को जीत का दिया देर रात सर्टिफिकेट ......।


Body:यह दृश्य कटिहार के मार्केटिंग यार्ड का है जहाँ मतगणना केंद्र बनाया गया है ।कटिहार संसदीय सीट से एनडीए उम्मीदवार दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने अपने निकटतम प्रत्याशी महागठबंधन के उम्मीदवार और पूर्व केन्द्रीय मंत्री तारिक अनवर को करीब उनचास हजार मतों से शिकस्त दिया हैं । बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाने वाली कटिहार संसदीय सीट जेडीयू ने पहली बार जीत का स्वाद चखा हैं । चुनाव आयोग के निर्देश पर जेडीयू नेता दुलाल चन्द्र गोस्वामी को विनिंग सर्टिफिकेट दिया । इस मौके पर बिहार विधानसभा में सचेतक तारकिशोर प्रसाद और एमएलसी अशोक अग्रवाल भी मौजूद थे .....।


Conclusion:नवनिर्वाचित साँसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी कटिहार के 17वे लोकसभा सदस्य चुने गये हैं । इससे पहले वह कटिहार के बलरामपुर विधानसभा से दो बार प्रतिनितित्व कर चुके हैं ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.