कटिहार(बरारी): जिले में घरेलू विवाद में एसिड अटैक करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मामूली विवाद में पत्नी ने पति पर तेजाब से हमला कर दिया. पति का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है. फिलहाल उसका इलाज जारी है. पति की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला बरारी थानाक्षेत्र के सुजापुर गांव वार्ड नम्बर 14 का है. जहां बच्चे की पढ़ाई को लेकर पति और पत्नी में हिंसक विवाद हो गया. इसके बाद पत्नी भारती अपने मायके चली गई. कई दिनों के बाद जब वह वापस लौटी तो कई लोगों के साथ मिलकर पति के हाथ-पांव बांध कर उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया और फिर फरार हो गई.
पीड़ित पति ने दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित पति संजय प्रसाद मंडल ने बताया कि पत्नी अपनी बहन और बहनोई को लेकर घर पहुंची. सभी ने पति को पहले पकड़ कर हाथ-पैर बांधा और फिर चेहरे पर तेजाब डाल दिया. जख्मी हालत में पीड़ित पति ने किसी तरह स्थानीय थाने को फोन कर घटना की जानकारी दी. जहां पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. मामले में सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने घटना की पुष्टि करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है.