ETV Bharat / state

रेलवे अंडरपास में हुआ जलजमाव, आवागमन ठप - कटिहार में बारिश का कहर

कटिहार में मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाके में जलजमाव की स्थिति हो गई है. जलजमाव के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

katihar
कटिहार
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 6:28 PM IST

कटिहार: जिले में पिछले 15 दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहींं, कई जगहों पर जलजमाव जैसी स्थिति हो गई है. जिस कारण लोगों के आवागमन पर ब्रेक लग गया है. कटिहार मनिहारी रेलखंड के किसान चौक से बड़ी बथनाह जाने वाली मुख्य सड़क में पड़ने वाली रेलवे भीतरगामी पुल के पास 4 से 5 फुट पानी जमा हो गया है. जिसकी वजह से लोगों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है.

बारिश से परेशान हैं लोग
भारी बारिश के कारण हुए जलजमाव में छोटे बड़े वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया है. जल जमाव होने के कारण गांव के बच्चे जान जोखिम में डालकर जुगाड़ टेक्नोलॉजी से नाव बनाकर इस पार से उस पार जाते हैं. इलाके के लोगों को 4 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है. बताया जा रहा है जबसे रेलवे की ओर से भीतर गामी पुल बनाया गया है तब से बारिश के दिनों में ऐसे हालात हो जाते हैं.

स्थानीय लोग बताते हैं कि जब से यहां पर भीतर गामी पुल का निर्माण हुआ है तब से जलजमाव की समस्या बनी हुई है. लेकिन रेलवे के अधिकारी का ध्यान इस ओर अभी तक नहीं गया है. गांव के अधिकांश लोगों की खेती सड़क की दूसरी ओर होता है ऐसे में लोग जैसे तैसे अपने खेत पर पहुंचते हैं. वहीं, आने जाने के क्रम में कई लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं.

आवागमन पूरी तरह ठप
ग्रामीणों की माने तो रेल प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम उठाए ताकि जलजमाव से निजात मिल सके. मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को खत्म करने के उद्देश्य से रेलवे जगह-जगह पर भीतरगामी पुल का निर्माण कराया है ताकि लोगों का आवागमन जारी रहे. लेकिन बरसात के दिनों में भीतरगामी पुल में 4 से 5 फुट पानी जमा हो जाने के कारण लोगों के आवागमन पर पूरी तरह ब्रेक लग जाता है.

जिले के कई भीतरगामी पुल में जलजमाव है जिस कारण इलाके के लोग काफी परेशान हैं. ऐसे में रेलवे प्रशासन को समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द ही कोई ठोस कदम उठाने चाहिए.

कटिहार: जिले में पिछले 15 दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहींं, कई जगहों पर जलजमाव जैसी स्थिति हो गई है. जिस कारण लोगों के आवागमन पर ब्रेक लग गया है. कटिहार मनिहारी रेलखंड के किसान चौक से बड़ी बथनाह जाने वाली मुख्य सड़क में पड़ने वाली रेलवे भीतरगामी पुल के पास 4 से 5 फुट पानी जमा हो गया है. जिसकी वजह से लोगों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है.

बारिश से परेशान हैं लोग
भारी बारिश के कारण हुए जलजमाव में छोटे बड़े वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया है. जल जमाव होने के कारण गांव के बच्चे जान जोखिम में डालकर जुगाड़ टेक्नोलॉजी से नाव बनाकर इस पार से उस पार जाते हैं. इलाके के लोगों को 4 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है. बताया जा रहा है जबसे रेलवे की ओर से भीतर गामी पुल बनाया गया है तब से बारिश के दिनों में ऐसे हालात हो जाते हैं.

स्थानीय लोग बताते हैं कि जब से यहां पर भीतर गामी पुल का निर्माण हुआ है तब से जलजमाव की समस्या बनी हुई है. लेकिन रेलवे के अधिकारी का ध्यान इस ओर अभी तक नहीं गया है. गांव के अधिकांश लोगों की खेती सड़क की दूसरी ओर होता है ऐसे में लोग जैसे तैसे अपने खेत पर पहुंचते हैं. वहीं, आने जाने के क्रम में कई लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं.

आवागमन पूरी तरह ठप
ग्रामीणों की माने तो रेल प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम उठाए ताकि जलजमाव से निजात मिल सके. मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को खत्म करने के उद्देश्य से रेलवे जगह-जगह पर भीतरगामी पुल का निर्माण कराया है ताकि लोगों का आवागमन जारी रहे. लेकिन बरसात के दिनों में भीतरगामी पुल में 4 से 5 फुट पानी जमा हो जाने के कारण लोगों के आवागमन पर पूरी तरह ब्रेक लग जाता है.

जिले के कई भीतरगामी पुल में जलजमाव है जिस कारण इलाके के लोग काफी परेशान हैं. ऐसे में रेलवे प्रशासन को समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द ही कोई ठोस कदम उठाने चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.