कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 अंतिम दौर में है. अगामी 7 नवंबर को तीसरे चरण में मतदान किया जाना है. वहीं जिला प्रशासन ने मतदानकर्मियों और ईवीएम को व्रजगृह तक पहुंचाने के लिये वाहनों की धरपकड़ तेज कर दी गई है.
तीसरे चरण में चुनाव
जिले में 7 नवंबर को अंतिम चरण के मतदान में सात विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया जाना है. मतदान केंद्रों की बढ़ी हुई संख्या और सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता के कारण गाड़ियों की संख्या की ज्यादा जरूरत हैं. इसमे ट्रैक्टर समेत अन्य मालवाहक गाडियां जब्त किए जा रहे हैं. वहीं जब्त वाहनों का लॉग बुक खोला जा रहा है.
70 से अधिक वाहनों को भेजा गया जिला मुख्यालय
कदवा प्रखण्ड क्षेत्र में अधिकारियों, पुलिस बल, ईवीएम मशीन भेजने को लेकर अब तक 70 से अधिक वाहनों को थाना से जिला मुख्यालय भेजा गया है. इसमें सभी वाहनों पर आदेश पत्र और चालक को आईकार्ड देकर भेजा गया है.