कटिहार: जिले में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. मतदाता अपने पहचान पत्र के साथ वोट करने के लिए मतदान केन्द्र पर पहुंच चुके हैं. वहीं मतदान केन्द्र पर सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद हैं. हर बूथ पर लगभग आधा दर्जन से अधिक सुरक्षा बलों की नियुक्ति गई है. वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्से और बीएमपी के जवानों को तैनात किया गया है. दियारा क्षेत्र में भी बीएमपी के जवान और पैरामिलिट्री फोर्सेज लगातार नांव की सहायता से मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
दिव्यांगों की दी गई हर संभव सुविधा
बता दें कि कटिहार जिले में 1667 बूथ हैं. जिसमें 16,53,000 मतदाता मतदान करेंगे. वहीं कुल 9,800 दिव्यांग वोटर भी अपना मत देंगे. दिव्यांग वोटरों के लिए बूथ पर विशेष व्यवस्था के तहत व्हीलचेयर और ट्राई साइकिल की व्यवस्था की गई है. दूसरे चरण की वोटिंग में मतदाता अपने मनमुताबिक उम्मीदवार को चुनने का काम करेंगे.
महिलाओं के लिए विशेष प्रबंध
प्रशासन ने जिले में सात सखी बूथ बनाया हैं. यह बूथ विशेषकर महिलाओं के लिए है. महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक कराने के लिए सखी बूथ का निर्माण किया है. जिससे ज्यादा से ज्यादा महिलाएं वोट कर सके.