ETV Bharat / state

कटिहार: छठ घाट पर हथियार लहराते युवक की वायरल तस्वीर पर बोली पुलिस- होगी कार्रवाई - सैकड़ों लोगों के बीच खुलेआम फायरिंग

जिले में छठ घाट पर खुलेआम बंदूक लहराते हुए तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि वायरल फोटो के आधार पर युवक की पहचान कर ली गई है, गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

छठ घाट पर हथियार लहराते युवक की वायरल तस्वीर
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 12:58 PM IST

कटिहार: जिले के दियारे इलाके में अपराधियों का बोलबाला है. अपराधी दिन के उजाले में भी सैकड़ों लोगों के बीच खुलेआम फायरिंग करते हैं. जिले में तेजी से वायरल हो रही एक ऐसी ही तस्वीर ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. वायरल तस्वीर में अपराधी खुलेआम छठ घाट पर बंदूक लहराते हुए फायरिंग करते नजर आ रहे हैं.

katihar
छठ घाट पर हथियार लहराते युवक की वायरल तस्वीर

जानकारी के मुताबिक ये तस्वीर जिले के मनिहारी थाना इलाके के बघार मिर्जापुर मारालाइन छठ घाट की है, जहां एक युवक अलग-अलग दो हथियार से फायरिंग करता नजर आ रहा है. आसपास सैकड़ों ग्रामीण भी उपस्थित हैं, बावजूद इसके किसी ने इस पर एतराज नहीं जताया.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक विकास कुमार

वायरल फोटो के आधार पर युवक की हुई पहचान
तेजी से वायरल हो रहे इस तस्वीर ने पुलिस की नींद उड़ी दी है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस तफ्तीश में जुट गई. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि वायरल फोटो के आधार पर युवक की पहचान कर ली गई है, गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

कटिहार: जिले के दियारे इलाके में अपराधियों का बोलबाला है. अपराधी दिन के उजाले में भी सैकड़ों लोगों के बीच खुलेआम फायरिंग करते हैं. जिले में तेजी से वायरल हो रही एक ऐसी ही तस्वीर ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. वायरल तस्वीर में अपराधी खुलेआम छठ घाट पर बंदूक लहराते हुए फायरिंग करते नजर आ रहे हैं.

katihar
छठ घाट पर हथियार लहराते युवक की वायरल तस्वीर

जानकारी के मुताबिक ये तस्वीर जिले के मनिहारी थाना इलाके के बघार मिर्जापुर मारालाइन छठ घाट की है, जहां एक युवक अलग-अलग दो हथियार से फायरिंग करता नजर आ रहा है. आसपास सैकड़ों ग्रामीण भी उपस्थित हैं, बावजूद इसके किसी ने इस पर एतराज नहीं जताया.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक विकास कुमार

वायरल फोटो के आधार पर युवक की हुई पहचान
तेजी से वायरल हो रहे इस तस्वीर ने पुलिस की नींद उड़ी दी है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस तफ्तीश में जुट गई. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि वायरल फोटो के आधार पर युवक की पहचान कर ली गई है, गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

Intro:.......कटिहार के दियारे इलाके में अपराधियों का राज .....। खुलेआम नजर आतें है बदमाश हथियारों के साथ.....। दिन के उजाले में सैकड़ों ग्रामीणों के बीच अपराधी करते हैं खुलेआम गोली फायरिंग लेकिन हाय रे पुलिस.....। उसे तो इसका इल्म ही नहीं चलता । जी हाँ , जिले में वायरल एक तस्वीर ने कटिहार पुलिस की नींदें उड़ा डाली हैं । वायरल तस्वीर में अपराधी खुलेआम छठ घाट पर बंदूक लहराते हुए फायरिंग करते नजर आ रहें हैं .....।


Body:कटिहार पुलिस इनदिनों परेशान हैं इसकी वजह वायरल एक तस्वीर हैं । बताया जाता हैं कि यह तस्वीर जिले के मनिहारी थाना इलाके के बघार मिर्जापुर मारालाइन छठ घाट की बतायी जा रहीं हैं जहाँ एक युवक अलग - अलग दो हथियार से फायरिंग करते नजर आ रहा हैं । आसपास सैकड़ों ग्रामीण भी उपस्थित हैं और दिन के उजाले में हो रहे फायरिंग पर किसी की हिम्मत एतराज जताने की नही हुई । किसी ने फोटो शूट कर स्थानीय तौर पर डाल वायरल कर दिया जिसके बाद पुलिस की नीँद में खलल पैदा हो गयी । पूरे मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस तफ़्तीश में जुट गयी हैं । कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार बताते हैं कि पुलिस वायरल तस्वीर का अनुसंधान कर रहीं हैं । फायरिंग कौन कर रहा हैं इसकी पहचान की जा चुकी है और हथियार कहाँ से आये , पुलिस छानबीन में जुटी हैं ......।


Conclusion:कटिहार के कोसी - गंगा के दियारा इलाके सैकड़ों मील दूरी में फैला हैं और इसकी सरहद भागलपुर और झारखंड के साहेबगंज तक सटती हैं और नदी थाना नहीं रहने के कारण यहाँ पुलिस कार्रवाई ना के बराबर होती हैं जिस कारण अपराधियों के हौसले परवान पर रहते हैं । जरूरत हैं दियारा इलाके में डीप पुलिस कॉम्बिंग की ताकि अपराधियों के फन को समाप्त किया जा सकें.......।
Sir , photo sent by whatsapp.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.