कटिहारः चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो चुका हैं. पर्व का आज दूसरा दिन है. पर्व को लेकर बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह ने जिले में छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने बिहार वासियों को महापर्व की शुभकामनाएं दी.
अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश
कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि लोकआस्था का महापर्व छठ राज्य के सभी 38 जिलों में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता हैं. हर छठ घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते है. इस दौरान मंत्री ने नदी किनारे बनने वाले छठ घाटों पर साफ-सफाई, सुरक्षा समेत सभी पहलुओं का जायजा लिया. इसके साथ ही अधिकारियों को छठ व्रती और श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए सुगम रास्ता बनाने के साथ ही पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
जिला प्रशासन की ओर से 201 छठ घाटों को चिन्हित किया गया है. घाटों को तीन भाग संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और सामान्य घाटों की श्रेणी में रखा गया है. सुरक्षा के लिहाज से कुछ घाटों पर ड्रोन कैमरे से नगहबानी की जाएगी. वहीं, सादे लिबास में 300 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा सभी छठ घाटों पर गश्ती दल, मजिस्ट्रेट सहीत सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गया है.