ETV Bharat / state

जान जोखिम में डाल इस रेल पुल को पार करते हैं ग्रामीण, शॉर्टकट के चक्कर में कई लोगों की हो चुकी है मौत - कारी कोसी नदी

ग्रामीणों का कहना है कि आने-जाने के लिये यहां पक्की सड़क नहीं है. काफी सालों से यहां चचरी पुल था लेकिन पानी की धार में वो भी बह गया. प्रशासन से कई बार गुहार लगाई गई लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. लिहाजा जान जोखिम में डालकर लोग सड़क पार कर रहे हैं.

जान जोखिम में डालकर रेलवे पुल पार करते लोग
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 11:18 AM IST

कटिहार: जिले के सेमापुर ओपी क्षेत्र में लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करने को मजबूर हैं. पक्की सड़क नहीं होने के कारण उन्हें ये रास्ता अपनाना पड़ता है. शॉर्टकट और लापरवाही के चक्कर में दो दिन पहले ही ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई थी.

दरअसल कटिहार-बरौनी रेलखंड के लालपुल के नीचे से कारी कोसी नदी बहती है और ऊपर से ट्रेन गुजरती है. गुवाहाटी-नई दिल्ली सेक्शन होने के कारण यह रूट काफी बिजी रहता है. औसतन बीस से पच्चीस मिनट के अंतराल पर यहां से ट्रेनें गुजरती हैं. बावजूद इसके लोग जान हथेली पर लेकर बेधड़क रेलवे ट्रैक से होकर नदी पार करते हैं.

katihar
शॉर्टकट के चक्कर में गंवानी पड़ती है जान

जान जोखिम में डालकर पुल पार करते हैं ग्रामीण
यदि ट्रैक पार करते वक्त ही ट्रेन चली आये तो लोगों के पास कोई ऑप्शन नहीं होता है कि वह अपनी जान कैसे बचाएं. यदि वह नीचे कारी कोसी नदी में छलांग लगाते हैं तो पानी में डूबने से उनकी मौत हो सकती है और अगर ट्रैक पर रहते हैं तो ट्रेन की चपेट में आना तय है. हालांकि ऐसा नहीं है कि ग्रामीणों के पास नदी पार करने के लिये रास्ता नहीं है.

बेखबर है प्रशासन
ग्रामीणों का कहना है कि आने-जाने के लिये यहां पक्की सड़क नहीं है. काफी सालों से यहां चचरी पुल था लेकिन पानी की धार में वो भी बह गया. अब आवागमन में काफी परेशानी होती है. रेलवे पुल पार करने के आलावा कोई रास्ता नहीं है. आये दिन लोगों की मौत होती है. बगल में रेलवे क्वार्टर है. सैकड़ों लोग इस रास्ते से आते जाते हैं, फिर भी प्रशासन की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

जान जोखिम में डालकर रेलवे पुल पार करते हैं ग्रामीण

शॉर्टकट के चक्कर में गंवानी पड़ती है जान
लोगों का कहना है कि वो शॉर्ट कट के चक्कर में रेल पुल पार करते हैं. यदि सड़क के रास्ते चलें तो उन्हें आधे घंटे से ज्यादा शहर पहुंचने में लगता है. लेकिन रेलवे ट्रैक से होकर वो दस मिनट से भी कम समय में शहर पहुंच जाते हैं. आसपास के गांव से शहर की दूरी रेलपुल से होकर महज दस मिनट की है, जबकि सड़क मार्ग से आधे से पौने घंटा लग जाता है. सड़क की मांग को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई गई, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. लिहाजा जान जोखिम में डालकर लोग सड़क पार कर रहे हैं.

कटिहार: जिले के सेमापुर ओपी क्षेत्र में लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करने को मजबूर हैं. पक्की सड़क नहीं होने के कारण उन्हें ये रास्ता अपनाना पड़ता है. शॉर्टकट और लापरवाही के चक्कर में दो दिन पहले ही ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई थी.

दरअसल कटिहार-बरौनी रेलखंड के लालपुल के नीचे से कारी कोसी नदी बहती है और ऊपर से ट्रेन गुजरती है. गुवाहाटी-नई दिल्ली सेक्शन होने के कारण यह रूट काफी बिजी रहता है. औसतन बीस से पच्चीस मिनट के अंतराल पर यहां से ट्रेनें गुजरती हैं. बावजूद इसके लोग जान हथेली पर लेकर बेधड़क रेलवे ट्रैक से होकर नदी पार करते हैं.

katihar
शॉर्टकट के चक्कर में गंवानी पड़ती है जान

जान जोखिम में डालकर पुल पार करते हैं ग्रामीण
यदि ट्रैक पार करते वक्त ही ट्रेन चली आये तो लोगों के पास कोई ऑप्शन नहीं होता है कि वह अपनी जान कैसे बचाएं. यदि वह नीचे कारी कोसी नदी में छलांग लगाते हैं तो पानी में डूबने से उनकी मौत हो सकती है और अगर ट्रैक पर रहते हैं तो ट्रेन की चपेट में आना तय है. हालांकि ऐसा नहीं है कि ग्रामीणों के पास नदी पार करने के लिये रास्ता नहीं है.

बेखबर है प्रशासन
ग्रामीणों का कहना है कि आने-जाने के लिये यहां पक्की सड़क नहीं है. काफी सालों से यहां चचरी पुल था लेकिन पानी की धार में वो भी बह गया. अब आवागमन में काफी परेशानी होती है. रेलवे पुल पार करने के आलावा कोई रास्ता नहीं है. आये दिन लोगों की मौत होती है. बगल में रेलवे क्वार्टर है. सैकड़ों लोग इस रास्ते से आते जाते हैं, फिर भी प्रशासन की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

जान जोखिम में डालकर रेलवे पुल पार करते हैं ग्रामीण

शॉर्टकट के चक्कर में गंवानी पड़ती है जान
लोगों का कहना है कि वो शॉर्ट कट के चक्कर में रेल पुल पार करते हैं. यदि सड़क के रास्ते चलें तो उन्हें आधे घंटे से ज्यादा शहर पहुंचने में लगता है. लेकिन रेलवे ट्रैक से होकर वो दस मिनट से भी कम समय में शहर पहुंच जाते हैं. आसपास के गांव से शहर की दूरी रेलपुल से होकर महज दस मिनट की है, जबकि सड़क मार्ग से आधे से पौने घंटा लग जाता है. सड़क की मांग को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई गई, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. लिहाजा जान जोखिम में डालकर लोग सड़क पार कर रहे हैं.

Intro:.......शार्ट - कट और लापरवाही के चक्कर मे दो दिन पहले कटिहार - बरौनी रेलखण्ड पर तीन लोगों की हुई थी रेल से कटकर मौत ........। रास्ता होने के बाबजूद लोग जल्दबाजी में शार्ट - कट रास्ता अपनाया था लिहाजा ट्रैन की चपेट में आ गये थे .......।


Body:यह दृश्य कटिहार - बरौनी रेलखण्ड के लालपूल का हैं जहाँ नीचे इलाके से गुजरने वाली कारी कोसी नदी बह रही हैं और ऊपर ट्रेन गुजर रही हैं ....। गुवाहाटी - नई दिल्ली सेक्शन होने के कारण यह रूट काफी बिजी रहती हैं और औसतन बीस से पच्चीस मिनट पर गुड्स , पैसेंजर या एक्सप्रेस और राजधानी सरीखे महत्वपूर्ण गाड़ोयाँ गुजरती हैं लेकिन जरा गौर से देखिये कि किस तरह बेधड़क लोग रेल ट्रैक पर चढ़कर नदी पार कर रहे हैं । ऐसा नहीं कि ग्रामीणों के पास नदी पार करने के लिये रास्ते नहीं हैं .....। यदि संजोग से ट्रैक पर ट्रेन चली आये तो गुजर रहे लोगों के पास ऑप्शन नहीं होता हैं कि वह अपनी जान कैसे बचायें .....। यदि वह नीचे कारी कोसी नदी में छलाँग लगाते हैं तो पानी मे डूबने से उसकी मौत होती हैं और ट्रैक पर रहते हैं तो ट्रेन की चपेट में मौत होनी तय हैं तो अब सवाल उठता हैं कि लोग अपनी जान जोखिम में डाल क्यों ट्रैक पार करने का फैसला करते हैं .....। क्या जो स्थानीय ग्रामीण सड़कें हैं , उसपर होकर ग्रामीण क्यों नहीं गुजरते .......। तो जरा सुनिये , स्थानीय ग्रामीण जितेन्द्र पोद्दार और अनिसुर रहमान की जुबानी कि लोग शार्ट - कट के चक्कर मे रेल पुल पार करते हैं ......। यदि वह रास्ते होकर चलें तो उन्हें आधे घंटे से ज्यादा शहर पहुँचने में लगता हैं तो रेलपुल होकर वह दस मिनट से भी कम समय मे शहर पहुँच जाते हैं .....। आसपास के गाँव से शहर की दूरी रेलपुल होकर महज दस मिनट की हैं जबकि सड़क मार्ग से आधे से पौने घंटा ......लिहाजा शार्ट - कट के चक्कर मे पड़कर लोगों की मौतें होती हैं .......।


Conclusion:भारतीय रेलवे समय - समय पर लोगों की जागरूकता के लिये रेल ट्रैक पार करते समय सावधानियों की नसीहत देता रहता हैं लेकिन लोग लापरवाही और जल्दबाजी के कारण शार्ट - कट तरीके से पटरियाँ पार करने से बाज नहीं आतें और जिससे होती हैं मौतें .....। इसलिये यदि आप भी रेल पटरियाँ पार करते समय ऐसी लापरवाहियां और शार्ट - कट अपनाते हैं तो सावधान हो जायें क्योंकि जिन्दगी कीमती हैं , दोबारा नहीं मिलती ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.