ETV Bharat / state

जब थानेदार ने लहराया पिस्टल तो उग्र हुई भीड़, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी

बिहार के कटिहार (Katihar) जिले में जमीन विवाद में चली गोली के मामले की जांच करने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर गांव के लोगों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस के जवानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पुलिसकर्मियों को भागकर जान बचानी पड़ी.

clash with police
पुलिस के साथ मारपीट
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 6:57 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार (Katihar) जिले में पुलिस के जवानों को गांव के लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. उग्र ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों को भी छतिग्रस्त कर दिया. जमीन विवाद (Land Dispute) में गोली चलने के बाद पुलिसकर्मी मामले की जांच करने पहुंचे थे. घटना कदवा थाना क्षेत्र (Kadwa Police Station Area) के श्यामगढ़ गांव में शुक्रवार देर रात की है.

यह भी पढ़ें- बेतिया में 16 संदिग्ध मौत: जहरीली शराब से 6 लोगों की गई जान, अब तक 6 हिरासत में

श्यामगढ़ गांव के दो पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते शुक्रवार रात तीन राउंड गोली चली. देर रात पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिसकर्मी मामले की जांच करने मौके पर पहुंचे. गोली चलने और पुलिस के आने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी. पुलिस अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे थे तभी ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने गोली चलाने के आरोपी को पकड़ने के बाद छोड़ दिया.

देखें वीडियो

आरोपी को छोड़े जाने की बात से गांव के लोग भड़क गए. इसके बाद उग्र ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और उनसे उलझ गए. इसी दौरान थानेदार ने पिस्टल लहराया, जिससे भीड़ और उग्र हो गई. पहले धक्का-मुक्की की गई फिर हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई. उग्र भीड़ को देख पुलिस के जवान गाड़ी में सवार होकर भागने लगे. इस दौरान गांव के लोगों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. गांव के लोगों द्वारा किए गए पथराव से पुलिस की गाड़ियां छतिग्रस्त हो गईं. कटिहार के एसपी विकास कुमार ने मामले की जांच का आदेश दिया है.

इस मामले में 20 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

"किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. इस मामले की जांच की जा रही है. विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी."- विकास कुमार, एसपी, कटिहार

यह भी पढ़ें- 'CM नीतीश के खिलाफ FIR दर्ज कराने थाने आया हूं, SHO को समझ नहीं आ रहा अंग्रेजी में लिखा आवेदन'

कटिहार: बिहार के कटिहार (Katihar) जिले में पुलिस के जवानों को गांव के लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. उग्र ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों को भी छतिग्रस्त कर दिया. जमीन विवाद (Land Dispute) में गोली चलने के बाद पुलिसकर्मी मामले की जांच करने पहुंचे थे. घटना कदवा थाना क्षेत्र (Kadwa Police Station Area) के श्यामगढ़ गांव में शुक्रवार देर रात की है.

यह भी पढ़ें- बेतिया में 16 संदिग्ध मौत: जहरीली शराब से 6 लोगों की गई जान, अब तक 6 हिरासत में

श्यामगढ़ गांव के दो पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते शुक्रवार रात तीन राउंड गोली चली. देर रात पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिसकर्मी मामले की जांच करने मौके पर पहुंचे. गोली चलने और पुलिस के आने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी. पुलिस अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे थे तभी ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने गोली चलाने के आरोपी को पकड़ने के बाद छोड़ दिया.

देखें वीडियो

आरोपी को छोड़े जाने की बात से गांव के लोग भड़क गए. इसके बाद उग्र ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और उनसे उलझ गए. इसी दौरान थानेदार ने पिस्टल लहराया, जिससे भीड़ और उग्र हो गई. पहले धक्का-मुक्की की गई फिर हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई. उग्र भीड़ को देख पुलिस के जवान गाड़ी में सवार होकर भागने लगे. इस दौरान गांव के लोगों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. गांव के लोगों द्वारा किए गए पथराव से पुलिस की गाड़ियां छतिग्रस्त हो गईं. कटिहार के एसपी विकास कुमार ने मामले की जांच का आदेश दिया है.

इस मामले में 20 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

"किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. इस मामले की जांच की जा रही है. विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी."- विकास कुमार, एसपी, कटिहार

यह भी पढ़ें- 'CM नीतीश के खिलाफ FIR दर्ज कराने थाने आया हूं, SHO को समझ नहीं आ रहा अंग्रेजी में लिखा आवेदन'

Last Updated : Jul 17, 2021, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.