कटिहार: जिले में नए एसपी आदित्य कुमार के पद संभालते ही सड़कों पर पुलिस की चौकसी देखने को मिल रही है. जहां पुलिस की ओर से शहर से लेकर गांव तक, जगह-जगह पर सघन वाहन चेकिंग की जा रही है. ऐसे में शहर के सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी इलाके में पुलिस की सघन छापेमारी देखने को मिली.
कागजात नहीं होने पर वसूला जा रहा जुर्माना
वाहन जांच के दौरान पुलिस हेलमेट से लेकर गाड़ी के इंश्योरेंस और अन्य कागजातों की सघन पड़ताल कर रही है. जहां जिन गाड़ी चालकों के पास वाहन के उचित कागजात नहीं हैं, पुलिस उनसे परिवहन कायदों के अनुसार फाइन ले रही है. इतना ही नहीं बल्कि कई बदमाशों की गिरफ्तारी भी की जा रही है.
3 से 28 फरवरी तक रहेंगे कार्यरत
बता दें कि सरकार की ओर से कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. जिसके बाद रेल एआइजी आदित्य कुमार को 3 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक जिले के नए पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.