ETV Bharat / state

कटिहार में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, अस्पताल में भर्ती - ETV Bharat News

कटिहार में सड़क हादसा (Road Accident In Katihar) हुआ है. एक तेज रफ्तार हाइवा ने दो युवकों को रौंद दिया. हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. ऐसे में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार में सड़क हादसा
कटिहार में सड़क हादसा
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 9:25 PM IST

कटिहार: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद राज्य में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला कटिहार जिले के कोढ़ा थाने क्षेत्र का है. जहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद (Hyva Hit Bike In Katihar) दिया. हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया.

यह भी पढ़ें: वैशाली टैंकर ब्लास्ट में 3 की मौत पर बवाल, परिजनों ने रक्सौल एएसपी की गाड़ी को खदेड़ा

दोनों घायल युवक अस्पताल में भर्ती: जानकारी के मुताबिक कोढ़ा थाना क्षेत्र के सेमापुर मोड़ के समीप बेलगाम हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. आनन-फानन में घायलों को इलाज के समीप के कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. बाइक सवार दोनों युवक किसी काम से गेड़ाबाड़ी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा के चपेट में आ गए.

यह भी पढ़ें: वैशाली में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कई बच्चों को कुचला, 8 की मौत

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़: घायल युवकों की पहचान भटवाड़ा निवासी सिंटू कुमार और पिंटू कुमार के रूप में हुई हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवा को जप्त कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर किया गया हैं. पुलिस ने घटनास्थल के समीप दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को जप्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कटिहार: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद राज्य में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला कटिहार जिले के कोढ़ा थाने क्षेत्र का है. जहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद (Hyva Hit Bike In Katihar) दिया. हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया.

यह भी पढ़ें: वैशाली टैंकर ब्लास्ट में 3 की मौत पर बवाल, परिजनों ने रक्सौल एएसपी की गाड़ी को खदेड़ा

दोनों घायल युवक अस्पताल में भर्ती: जानकारी के मुताबिक कोढ़ा थाना क्षेत्र के सेमापुर मोड़ के समीप बेलगाम हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. आनन-फानन में घायलों को इलाज के समीप के कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. बाइक सवार दोनों युवक किसी काम से गेड़ाबाड़ी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा के चपेट में आ गए.

यह भी पढ़ें: वैशाली में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कई बच्चों को कुचला, 8 की मौत

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़: घायल युवकों की पहचान भटवाड़ा निवासी सिंटू कुमार और पिंटू कुमार के रूप में हुई हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवा को जप्त कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर किया गया हैं. पुलिस ने घटनास्थल के समीप दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को जप्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.