ETV Bharat / state

कटिहार में चोरी की 18 बाइक और 2 स्कूटी के साथ दो चोर गिरफ्तार - पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार किया

जिले में पुलिस को एक बड़ी सफतला हाथ लगी है. जिले में पुलिस ने टीन गठन कर छापेमारी करके 18 बाइक और एक स्कूटी बरामद की है. इसके साथ ही दो चोरों की गिरफ्तारी भी की गई है.

two thieves arrested with 18 stolen bikes and 2 scooties
चोरी की बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 10:01 AM IST

कटिहार: जिले की कोढ़ा पुलिस ने चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद की है. इसके साथ ही दो चोरों की भी गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने छापेमारी कर 18 बाइक और एक स्कूटी बरामद की है. पकड़े गए चोरों की पहचान समीर कुमार यादव और रोमित कुमार के रूप में की गई है.

टीम गठन कर छापेमारी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरकांत झा ने जानकारी देते हुए बताया कि जुरावगंज गांव सहित अन्य प्रदेशों में चोरी और लूट की घटना को अंजाम दिया जाता है. इसके तहत कोढ़ा पुलिस निरीक्षक इरशाद आलम, थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार फलका, थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, कुरसेला थानाध्यक्ष अंजय अमन बरारी, थानाध्यक्ष संजय कुमार पोठिया, थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय, धीरेंद्र कुमार, भगवान पांडे राकेश कुमार सिंह, हरिप्रसाद यादव, विजय कुमार महतो, रणधीर प्रसाद सिंह, विनोद कुमार राय, मोहन पासवान, नंदलाल चौधरी शहीद बीएसएफ कोढ़ा बरारी का टीम गठन किया गया था. वहीं छापामारी में 18 बाइक और स्कूटी बरामद की गई है.

अब तक 75 से अधिक बाइक की बरामदगी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरकांत झा ने बताया कि ये चोर बैंक से पैसा निकालकर ले जा रहे लोगों की रेकी किया करता था. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे. यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. इससे पूर्व कोढ़ा पुलिस ने बाइक के साथ दो व्यक्तियों की गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. जुराबगंज गांव से लगभग 75 से अधिक हाई स्पीड की बाइक की बरामदगी की गई है.

कटिहार: जिले की कोढ़ा पुलिस ने चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद की है. इसके साथ ही दो चोरों की भी गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने छापेमारी कर 18 बाइक और एक स्कूटी बरामद की है. पकड़े गए चोरों की पहचान समीर कुमार यादव और रोमित कुमार के रूप में की गई है.

टीम गठन कर छापेमारी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरकांत झा ने जानकारी देते हुए बताया कि जुरावगंज गांव सहित अन्य प्रदेशों में चोरी और लूट की घटना को अंजाम दिया जाता है. इसके तहत कोढ़ा पुलिस निरीक्षक इरशाद आलम, थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार फलका, थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, कुरसेला थानाध्यक्ष अंजय अमन बरारी, थानाध्यक्ष संजय कुमार पोठिया, थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय, धीरेंद्र कुमार, भगवान पांडे राकेश कुमार सिंह, हरिप्रसाद यादव, विजय कुमार महतो, रणधीर प्रसाद सिंह, विनोद कुमार राय, मोहन पासवान, नंदलाल चौधरी शहीद बीएसएफ कोढ़ा बरारी का टीम गठन किया गया था. वहीं छापामारी में 18 बाइक और स्कूटी बरामद की गई है.

अब तक 75 से अधिक बाइक की बरामदगी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरकांत झा ने बताया कि ये चोर बैंक से पैसा निकालकर ले जा रहे लोगों की रेकी किया करता था. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे. यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. इससे पूर्व कोढ़ा पुलिस ने बाइक के साथ दो व्यक्तियों की गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. जुराबगंज गांव से लगभग 75 से अधिक हाई स्पीड की बाइक की बरामदगी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.